May 2, 2024 : 1:26 PM
Breaking News
खेल

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा- 35 से 40 दिन मिले तो आईपीएल देश में ही होगा, विदेश में टूर्नामेंट होने से खर्चे बढ़ जाते हैं

  • सौरव गांगुली ने कहा- इस साल टी-20 वर्ल्ड कप होगा या नहीं, इस पर आईसीसी का फैसला आने के बाद आईपीएल का शेड्यूल तय होगा
  • 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका, इसकी मेजबानी के लिए श्रीलंका, यूएई और न्यूजीलैंड प्रस्ताव भेज चुके

दैनिक भास्कर

Jul 08, 2020, 05:48 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह साल बगैर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नहीं जाएगा। हमें जब भी 35 से 40 दिन का समय मिलेगा, तो टूर्नामेंट को देश में ही कराएंगे। यही हमारी प्राथमिकता भी है। कोई विकल्प नहीं होने पर इसे विदेश में कराया जाएगा, लेकिन इससे टूर्नामेंट के खर्चे बढ़ जाते हैं।

इस साल आईपीएल 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे बोर्ड ने पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। बीसीसीआई इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहा है। वर्ल्ड कप टलने की स्थिति में उसकी जगह आईपीएल कराया जा सकता है।

हम चाहते हैं कि इस साल आईपीएल जरूर हो
गांगुली ने बुधवार को 48 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि आईपीएल 2020 रद्द हो। हमें 35 से 40 दिन का भी समय मिलता है, तो हम आईपीएल को देश में ही कराएंगे। फिलहाल, हम यह नहीं जानते कि यह कहां होगा। आईपीएल देश का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। हम चाहते हैं कि यह जरूर हो।’’

बीसीसीआई को टी-20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार
टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल होगा या नहीं, इस पर गांगुली ने कहा, ‘‘अभी आईसीसी ने टूर्नामेंट को लेकर कुछ भी फैसला नहीं लिया है। मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं, लेकिन जब तक आईसीसी का कोई आधिकारिक फैसला नहीं आता, तब तक हम इस मामले में कुछ नहीं कह सकते।’’

दो बार आईपीएल इंडिया के बाहर हो चुका
इस बार आईपीएल की मेजबानी के लिए श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएई) और न्यूजीलैंड पहले ही बीसीसीआई को प्रस्ताव दे चुके हैं। इस पर बोर्ड ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, आईपीएल को अब तक दो बार लोकसभा चुनाव के कारण भारत से बाहर कराया जा चुका है। 2009 में टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी। तब आईपीएल 5 हफ्ते और 2 दिन तक चला था। इसके बाद 2014 में टूर्नामेंट के मैच भारत के अलावा यूएई में खेले गए थे।

Related posts

ऐसे में कैसे जीतेंगे ओलिंपिक मेडल:नेशनल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अव्यवस्थाओं का आलम; कोरोना के नियम ताक पर

News Blast

संस्कारधानी जबलपुर में किसान ने अश्वगंधा की खेती से हैरान किया, उनकी फसल तुरंत 3 लाख में बिकी

News Blast

न्यूयॉर्क गवर्नर ने यूएस ओपन को मंजूरी दी; जोकोविच और नडाल के बाद अब वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप का भी खेलना मुश्किल

News Blast

टिप्पणी दें