May 2, 2024 : 5:44 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 22721 मरीज बढ़े, अब तक 6.45 लाख मामले; तमिलनाडु में मरीजों का आंकड़ा एक लाख तो उत्तरप्रदेश में 25 हजार के पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 49हजार 889 हो गई है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 22 हजार 721 मरीज बढ़े और 14हजार 417 से ज्यादा ठीक भी हो गए। इस दौरानमहाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 6364 मामले बढ़ गए। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

उधर, तमिलनाडु में 4329 नए केस सामने आए। इसी के साथ राज्य में1 लाख से अधिक मरीज हो गए। उत्तरप्रदेश में भी एक दिन में 972 संक्रमित मिले। यहां केस बढ़कर 25 से ज्यादा हो गए हैं।

रिकवरी रेट 60% के पार
देश में अब तक 3.86 लाख मरीज ठीक भी हो चुके हैं। शुक्रवार को रिकवरी रेट 60% के पार हो गया। अब तक देश में 60.73% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 10 दिनों में इसमें 4% का इजाफा हुआ है। 24 जून को रिकवरी रेट 56% था।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश:राज्य मरीज़ों की संख्या बढ़कर14,297 हो गईहै।इनमें से11,049 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि कुल 593 की मौत हो चुकी है।शुक्रवार को191 नए केस बढ़े। भोपाल में49, ग्वालियर में 18, जबलपुर में 11, सागर में 10,इंदौर में 23, उज्जैन में 1, मुरैना में 2, नीमच में 1, बुरहानपुर में 1, खंडवा और खरगौन में 2-2, भिंड में 10, देवास में 5, रतलाम में 3, मंदसौर में 6, बड़वानी और रायसेन में 1-1, राजगढ़ में 2 मामले सामने आए।

महाराष्ट्र: राज्यमें शुक्रवार को रिकॉर्ड6,364 नए केस सामने आए।मरीजों का आंकड़ा अब1,92,990 हो गया है। इसमें1,04,687 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि8,376 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक दिन में सबसे ज्यादा ठाणे में2,285, मुंबई में1,375 और पुणे में1,022 नए केस सामने आए। यहां की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2309 हो गईहै।बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) ने इसकी जानकारी दी है।

उत्तर प्रदेश: राज्य में संक्रमितों की संख्या अब25,797 हो गई है। शुक्रवार को प्रदेश में अब तक के रिकॉर्ड 982 कोरोना संक्रमित सामने आए।योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के नौ जूनियर डॉक्टर्स, मुरादाबाद में तहसीलदार तथा रामपुर में कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी चपेट में हैं।

पिछले 24घंटों के दौरान जो नए 982 मरीज मिले हैं उनमें सबसे ज्यादा आगरा में 23, मेरठ में 24, नोएडा में 96, लखनऊ में 70, कानपुर में 44, गाजियाबाद में 140, सहारनपुर में 18, फिरोजाबाद में एक, मुरादाबाद में 28, वाराणसी में 34, रामपुर में दो, जौनपुर में आठ, बस्ती में दो, बाराबंकी में 32, अलीगढ़ में 24, हापुड़ में चार, बुलंदशहर में 29मामले सामने आए।

राजस्थान: यहांशुक्रवार को कोरोना के 390 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 57, जयपुर में 51, भरतपुर में 34, प्रतापगढ़ और कोटा में 32-32, सीकर में 30, बीकानेर में 28, सिरोही में 24, अजमेर में 21, दौसा में 20संक्रमित मिले। मरीजों का आंकड़ा 19052 पहुंच गया। वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई।जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 440 पहुंच गया।

बिहार:राज्य के 23 जिलों में 231 नए कोरोना संक्रमितों की शुक्रवार को पहचान की गईऔर छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अरवल के उप विकास आयुक्त एवं जिला ग्राम अभियंत्रण संगठन के सहायक अभियंता को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। यहां मुजफ्फरपुर में 32, पटना में 48, सहरसा में 15, सीवान में 19 और पश्चिमी चंपारण में 17 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10914 हो गई और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या बढ़कर 84 हो गई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today

Related posts

शोपियां में 5 आतंकी ढेर, इनमें हिज्बुल कमांडर नाली भी शामिल; दो हफ्ते पहले हुए एनकाउंटर में बच निकला था

News Blast

अब तक 4.55 लाख केस: दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 3947 केस बढ़े, देश में मरीजों का रिकवरी रेट 6% बढ़ा, कुल 2.58 लाख ठीक हुए

News Blast

बढ़ते मरीजों के चलते गुड़गांव में 200-200 बेड वाले 5 आइसोलेशन सेंटर बनेंगे, मुफ्त होगी सुविधा

News Blast

टिप्पणी दें