April 27, 2024 : 11:51 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

जिले में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 4 की मौत

  • 156 केस आए, 393 ठीक होकर घर पहुंचे

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 06:57 AM IST

फरीदाबाद. कोराेना का कहर जारी है। न मौतें रुकने का नाम ले रहीं न पॉजिटिव मरीज। कोरोना ने शुक्रवार को चार और मरीजों की जान ले ली। इससे मरने वालों का आंकड़ा 87 पहुंच गया। जबकि 156 नए पॉजिटिव केस भी आए। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को 393 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। गुड़गांव के बाद सबसे अधिक मामले फरीदाबाद में है। यहां रोज बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज आ रहे हैं।

आलम यह है कि अभी तक जिले में कोरोना से 4182 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हेल्थ विभाग के मुताबिक अभी तक फरीदाबाद जिले में 25864 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से 21340 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। 

जबकि 342 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। अभी तक 4182 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 375 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया। जबकि 529 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया। इस समय 84 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 9 मरीज आईसीयू में है। कुछ दिन से राहत की बात यह भी है कि रोज जितने पॉजिटिव मामले आते हैं, उससे कहीं ज्यादा ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं।

अब बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं। शुक्रवार को 393 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के ठीक होने से कोरोना की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का भी हौंसला भी बढ़ा है। उन्हें अब लगने लगा है कि उनकी मेहनत कामयाब हो रही है। जिस तेजी के साथ मरीज ठीक हो रहे हैं उससे उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में फरीदाबाद कोरोना मुक्त होगा.

कोरोना से अभी तक 87 लोगों की मौत हो चुकी है

जिले में कोरोना से 24 घंटे में चार मौत हो गई। इन्हें मिलाकर कोरोना से मौत का आंकड़ा 87 पहुंच गया है। कोरोना के कारण कुछ समय से शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो, जब मौत न होती हों। पहले कभी कभार ही कोरोना से मौत का मामला आता था, लेकिन अब कोराेना से मरने वालों का आकड़ा रोज बढ़ता जा रहा है। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार 24 घंटे में जिन चार मरीजों की मौत हुई है उनमें सेहतपुर निवासी 74 वर्षीय पुरुष, साही काम्पलेक्स निवासी 46 वर्षीय पुरुष, मुजेसर निवासी 58 वर्षीय पुरुष और सेक्टर 23 निवासी 46 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।

Related posts

एक दिन में 16 राज्यों के 325 संक्रमितों की जान गई, महाराष्ट्र में 114 लोगों ने दम तोड़ा, दिल्ली में 67 और तमिलनाडु में 48 की मौत

News Blast

बिहार में बिजली गिरने से 25 की मौत, 17 लोग झुलसे; उत्तर प्रदेश में 19 की मौत और 23 झुलसे

News Blast

सुबह 624 अंक ऊपर खुला बीएसई, अब तक की ट्रेडिंग के दौरान 793 अंक तक ऊपर पहुंचा; निफ्टी में 232 पॉइंट की बढ़त

News Blast

टिप्पणी दें