April 28, 2024 : 4:17 AM
Breaking News
MP UP ,CG

मेरठ में पीएफआई का जिलाध्यक्ष मुफ्ती शहजाद गिरफ्तार, हिंसा की साजिश रचने का आरोपी

  • नागरिकता कानून के विरोध में 20 दिसंबर को मेरठ में हुई थी हिंसा
  • गिरफ्तार आरोपित पर भड़काऊ पर्चे बांटने का आरोप

दैनिक भास्कर

Jun 07, 2020, 09:46 AM IST

मेरठ. उत्तर प्रदेश एटीएस की नोएडा यूनिट और मेरठ पुलिस ने पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के जिलाध्यक्ष मुफ्ती शहजाद को गिरफ्तार किया है। आरोपित गाजियाबाद के मुरादनगर का रहने वाला है। एटीएस ने उसके घर पर दबिश दी थी। वह 20 दिसंबर में मेरठ में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के विरोध में हुई हिंसा मामले के बाद से फरार चल रहा था। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना नौचंदी और थाना लिसाड़ी गेट में भी केस दर्ज हैं, पुलिस को उसकी तलाश थी। आरोपी ने शहर और देहात के कई इलाकों में भड़काऊ पोस्टर और पम्पलेट बांटे थे।

पुलिस का कहना है​ कि शहजाद पर 20 दिसंबर 2019 को मेरठ में हिंसा की साजिश करने का आरोप है। उसने ​साजिश के तहत 20 दिसंबर को हजारों की संख्या में भीड़ को सड़कों पर उतारकर बवाल कराया था। पुलिस पर पथराव और फायरिंग भी की गई थी। आरोप है कि शहजाद के इशारे पर थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तीन जगह और नौचंदी थाना क्षेत्र में दो जगहों पर पुलिस को घेरकर गोलीबारी की गई थी। इस दौरान इस्लामाबाद चौकी को भी बवालियों ने आग के हवाले कर दिया था।

35 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया था
घटना के दिन बवालियों ने 35 से अधिक पुलिसकर्मियों को एक दुकान में बंद करने के बाद आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया था। हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल भी हुए थे। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शहजाद मूल रूप से गाजियाबाद जिले के गांव नेकपुर का रहने वाला है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एटीएस, एसटीएफ के अलावा मेरठ और गाजियाबाद की पुलिस लगी हुई थी।

Related posts

8 पुलिसवालों के हत्यारे विकास दुबे को सैल्यूट करने वाला कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार, उसे शेर बताने वााली महिला पर एफआईआर

News Blast

बांदा में युवती ने की आत्महत्या:आईटीआई छात्रा घर में करती थी कपड़े सिलने का काम, अज्ञात कारणों से लगाई फांसी

News Blast

Indore News: इंदौर में गैस टैंकर में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर, एक किमी दूर तक सुनाई दी आवाज

News Blast

टिप्पणी दें