May 3, 2024 : 6:40 PM
Breaking News
क्राइम

पुणे: छेड़छाड़ का विरोध करने पर घायल हुई महिला, आंखों की रोशनी गई, आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे जिले में छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध करने के दौरान घायल हुई महिला की आंखों की रोशनी चली गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. घटना मंगलवार रात को जिले की शिरौर तहसील में उस वक्त हुई जब खेतिहर मजदूर महिला शौच के लिए गई. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया था. महिला (37) ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो हमलावार ने उसकी आंखों पर वार किया और वहां से फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि महिला का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमले में उसकी दोनों आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

उन्होंने बताया कि हमले एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है जिसमें आरोपी के हुलिये से मिलता जुलता व्यक्ति दिखाई दिया है. इस आदमी के साथ दिखाई दिए एक अन्य को पुलिस ने पकड़ा है. उन्होंने कहा कि दूसरा व्यक्ति ही मुख्य आरोपी है. एसपी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है.

मंगलवार रात को गुरुग्राम में बीच सड़क पर लड़की को मारी थी गोली, इलाज के दौरान कल हुई मौत

मोबाइल गुम होने से नाराज व्यक्ति ने पत्नी को फंदे पर लटकाया, गिरफ्तार

Related posts

अगर Restaurant या Shopping Center में करते हैं Card से Payment, तो जान लीजिए कैसे होती है Cloning?

Admin

उमर ख़ालिद की दिल्ली दंगा मामले में ज़मानत याचिका ख़ारिज

News Blast

Jabalpur: धर्मांतरण कर ईसाई बने थे पीसी सिंह, फादर से बिशप बन किया करोड़ों का गबन, जानिए छापे में और मिला

News Blast

टिप्पणी दें