April 27, 2024 : 7:42 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

घर के मंदिर सोने, चांदी या तांबे के बर्तन रखना चाहिए, देवी-देवता की बहुत ज्यादा मूर्तियां रखने से बचना चाहिए

13 घंटे पहले

  • घर में मंदिर उत्तर, पूर्व और उत्तर-पूर्व दिशा के कोण में होना चाहिए, रोज सुबह-शाम जलाना चाहिए दीपक

घर के मंदिर में वास्तु से जुड़ी टिप्स ध्यान रखने से पूजा-पाठ जल्दी सफल हो सकती हैं। मन शांत रहता है और भक्ति में भी मन लगता है। अगर मंदिर से जुड़े वास्तु दोष होंगे तो पूजा-पाठ मनोकामनाएं अधूरी रह सकती हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार मंदिर के लिए सबसे शुभ दिशा उत्तर, पूर्व और उत्तर-पूर्व दिशा का कोण मानी गई है। दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा में मंदिर नहीं रखने से बचना चाहिए।

  • मंदिर में देवी-देवताओं की बहुत ज्यादा मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। गणेशजी, मां लक्ष्मी और देवी सरस्वती की मूर्तियां खड़ी स्थिति में नहीं रखनी चाहिए। ध्यान रखें खंडित मूर्तियां भी मंदिर में न रखें।
  • मंदिर के ऊपर या आसपास बेकार सामान न रखें। घर के मंदिर में सोना, चांदी और तांबे के बर्तन रखना चाहिए। मंदिर में लोहा, एल्युमिनियम और स्टील के बर्तन न रखे।
  • घर के मंदिर में प्रतिदिन सुबह और शाम को दीपक जरूर जलाएं। दीपक जलाने से घर के कई वास्तु दोष दूर होते हैं।
  • पूजा स्थल के पास थोड़ी जगह खुली भी होना चाहिए, जहां आसानी से बैठकर पूजा की जा सके। पूजा के बाद कुछ देर ध्यान भी करना चाहिए।
  • मंदिर के आसपास पूजन सामग्री, धार्मिक पुस्तकें, शुभ वस्तुएं रखनी चाहिए। घर का अन्य सामान मंदिर की जगह पर नहीं रखना चाहिए।

0

Related posts

केरल के 1248 मंदिरों के दान में आए सैकड़ों टन पीतल के बर्तन और दीपक बेचे जाएंगे, आय बढ़ाने के लिए फैसला

News Blast

इंग्लैंड में एक रोबोट और 14 सर्जन ने मिलकर किया रेक्टल कैंसर के मरीज का ऑपरेशन, सर्जरी का समय कम हुआ और रिकवरी तेज हुई

News Blast

डायबिटीज और ब्लड प्रेशर दिमाग की संरचना बदल रहे; नतीजा यह कि लोगों की सोचने की क्षमता और याददाश्त घट रही

News Blast

टिप्पणी दें