May 4, 2024 : 2:25 PM
Breaking News
खेल

अल्ट्रा-ट्राएथलॉन में 5 बार वर्ल्ड चैम्पियन रहे पिच कमरे में 8 हजार किमी साइक्लिंग कर राशि जुटा रहे, हेल्थ वर्कर्स की मदद करेंगे

  • अल्ट्रा-ट्राएथलॉन में खिलाड़ी को 3.8 किमी स्वीमिंग, 180 किमी साइक्लिंग और एक मैराथन पूरी करनी होती है
  • पास्कल पिच ने कहा- सभी अपने-अपने तरीकों से मदद कर रहे हैं, मैं वो कर रहा हूं, जो करना चाहता हूं

दैनिक भास्कर

May 04, 2020, 07:19 AM IST

फ्रांस के 56 साल के अल्ट्रा-ट्राएथलीट पास्कल पिच, अल्ट्रा-ट्राएथलॉन में 5 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। अल्ट्रा-ट्राएथलॉन में खिलाड़ी को 3.8 किमी स्वीमिंग, 180 किमी साइक्लिंग और एक मैराथन पूरी करनी होती है। कोरोनावायरस महामारी के दौरान वे एक दूसरे मिशन पर हैं। वे अपने 14 x 14 के छोटे से कमरे में स्टेशनरी बाइक पर साइक्लिंग कर रहे हैं। वे 8 हजार किमी साइक्लिंग करेंगे।

उनका उद्देश्य देश के हेल्थ वर्कर्स की जिंदगी को आसान बनाना है। वे इन्हीं की मदद करने के लिए राशि जुटा रहे हैं। 

पिच सोशल मीडिया के जरिए मदद की राशि इकठ्ठा कर रहे
पिच ने एक बार टूर डि फ्रांस के रूट पर 8 दिन और 8 रात साइक्लिंग की थी। टूर डि फ्रांस 3500 किमी की साइकल रेस है। पिच हर दिन साइक्लिंग के दौरान सोशल मीडिया पर लाइव होते हैं। उन्हें जितने लाइक्स मिलते हैं, उसी के अनुसार स्पॉन्सर से उन्हें राशि मिलेगी। इस फंड से वे हेल्थ-केयर वर्कर के लिए इक्विपमेंट, कॉफी मशीन, माइक्रोवेव, टेबल-टेनिस टेबल आदि खरीदेंगे। 

लोग क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता: पिच

पिच कहते हैं- सौ मशीनें 28 अलग-अलग अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को दी जा चुकी हैं। सभी अपने-अपने हिसाब से मदद कर रहे थे। मैं वो कर रहा हूं, जो करना चाहता हूं। लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इसकी मुझे परवाह नहीं।
एक हफ्ते की रिकवरी की थी
पिच 8 हजार किमी में से 3471 किमी साइक्लिंग कर चुके हैं। उन्होंने रिकवरी के लिए एक हफ्ते का ब्रेक लिया था। अब फिर से स्टेशनरी बाइक पर साइक्लिंग शुरू कर दी है। वे 6 दिन में 54 किमी साइक्लिंग और कर चुके हैं। अब वे 8 घंटे साइक्लिंग कर 8 घंटे रिकवरी कर रहे हैं। उनका लक्ष्य 7 दिन में 88 किमी साइक्लिंग करना है। वे 8 घंटे के अपने सेशन में 250 से 320 किमी कवर करेंगे। उनके सामने एक टाइमर, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन है, जिसपर वे फिल्में देखते रहते हैं। पिच स्टेशनरी बाइक पर 3165 किमी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं।

Related posts

ओलिंपिक में भारतीय महिलाओं का दम:पांच खेलों में देश की ओर से सिर्फ महिला खिलाड़ी उतरेंगी; टेनिस, जूडो, वेटलिफ्टिंग, तलवारबाजी और जिम्नास्टिक इनमें शामिल

News Blast

इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेटर्स की मौज-मस्ती पड़ी भारी:परिवार के साथ बगैर मास्क के घूमे रोहित-रहाणे, पंत फुटबॉल मैच देखने पहुंचे तो अश्विन ने विम्बलडन का मजा लिया

News Blast

लिस्ट ए में थिसारा परेरा ने 6 छक्के लगाए: ऑलराउंडर परेरा 6 गेंदो पर 6 छक्के लगाने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर बने; इस साल ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Admin

टिप्पणी दें