May 4, 2024 : 4:57 AM
Breaking News
Other

एक दिन में नए मरीजों की संख्या 500 के पार, कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी

मुंबई
कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई। बीते 15 दिनों से ज्यादा मुंबई में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 500 से नीचे थी। लेकिन यह संख्या रविवार को 570 तक पहुंच गई। कोरोना के मरीजों की संख्या के उतार-चढ़ाव के बीच विशेषज्ञों ने मुंबईकरों को आगाह किया है कि खतरा टला नहीं है। इसलिए मुंबईकर कोरोना नियमों का पालन करने में कोताही न बरतें।बता दें कि पिछले दिनों नए मरीजों की संख्या 300 से 500 के बीच रही है। इतना ही नहीं, 3 दिनों बाद शनिवार को मुंबई का पॉजिटिविटी रेट भी एक फीसद के नीचे आ गया, लेकिन रविवार को इसमें वृद्धि देखी गई। रविवार को मुंबई का पॉजिटिविटी रेट 1.38 फीसद था। हालांकि, कोरोना मरीजों के जांच की संख्या शनिवार के मुकाबले शनिवार को समान रही। कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखते हुए विशेषज्ञों ने मुंबईकरों से लापरवाही न बरतने की अपील की है, क्योंकि तीसरी लहर के आने की आशंका अभी भी बनी हुई है।आगे भी एहतियात और सतर्कता जरूरी
सभी धार्मिक स्थलों को 50 फीसद क्षमता के साथ 7 अक्टूबर से शुरू करने की अनुमति दी गई है, ऐसे में एहतियात और सतर्कता बहुत जरूरी है। इससे निपटने के लिए बीएमसी टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट, कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करने वालों को दंडित करने के अलावा वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। बीते कुछ दिनों से वैक्सीनेशन को रफ्तार भी मिली है।

Related posts

पटाखों के निर्माण में जहरीले रसायनों का इस्तेमाल, सीबीआई की रिपोर्ट को बताया गंभीर

News Blast

केरल सरकार को SC से मिली 11वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन करवाने की अनुमति

News Blast

मध्य प्रदेश में आरक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट में जबलपुर में 24 घंटे में दो उम्मीदवारों की मौत

News Blast

टिप्पणी दें