May 2, 2024 : 5:22 AM
Breaking News
Other

दिल्ली के अस्पतालों में लंबी लाइन की जगह घर बैठे मिलेगा अप्वाइंटमेंट, एक प्लेटफॉर्म पर होंगे सारे हॉस्पिटल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बताया कि हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत दिल्ली के सारे अस्पतालों को एक प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है. साथ ही फोन पर ही डॉक्टर से अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बताया कि हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत दिल्ली के सारे अस्पतालों को एक प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है. साथ ही फोन पर ही डॉक्टर से अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं .

दिल्ली के अस्पतालों में लंबी लाइन की जगह घर बैठे मिलेगा अप्वाइंटमेंट, एक प्लेटफॉर्म पर होंगे सारे हॉस्पिटल

लगभग 7000 नए बेड सरकारी अस्पताल में तैयार किई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) की कैबिनेट की बैठक शनिवार को हुई. इस दौरान कई अहम निर्णय लिए गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बताया कि हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत दिल्ली के सारे अस्पतालों को एक साथ जोड़ा जा रहा है और एक प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है. एक पोर्टल बनाया जा रहा है, जिसके जरिये हमें पता रहेगा कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, किस अस्पताल में कितनी दवाई है, स्टाॅफ और मेडिकल की स्थिति का एक बटन क्लिक करने पर पता चल जाएगा. अस्पतालों में लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, फोन पर ही डॉक्टर से अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं और तय समय पर अस्पताल जा सकते हैं. यह पूरा सिस्टम बनाने का कॉन्ट्रैक्ट आज एनईसी कम्पनी को दे दिया गया है. 130 करोड़ का ये पूरा प्रोजेक्ट है. इसके लिए पैसा भी सैंक्शन कर दिया गया है और इस कंपनी को दे दिया गया है.

Related posts

अकेला पाकर की घिनौनी हरकत:रीवा में किशोरी को बंधक बनाकर पड़ोसी युवक ने किया रेप, माता-पिता मजदूरी करने गए थे घर से बाहर

News Blast

बहू ने कर दी सास की हत्या, पति के साथ शिकायत करने पहुंच गई थाने; सामने आई चौंकाने वाली कहानी

News Blast

रोहिणी कोर्ट में गैंगवार के बाद अभियुक्तों की वहीं जज के सामने सरेंडर की थी योजना

News Blast

टिप्पणी दें