May 3, 2024 : 5:33 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

32 डिग्री तापमान में ही ये हाल:इजरायल में अब गर्मी से निपटने की तैयारी, फाउंटेन, शॉवर लगाए, ताकि लोग गर्मी से निजात पा सकें

  • Hindi News
  • International
  • Israel Is Now Preparing To Deal With The Heat… Install Fountains, Showers, So That People Can Get Rid Of The Heat

तेल अवीव3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त-सितंबर में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। - Dainik Bhaskar

मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त-सितंबर में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है।

कोरोना महामारी के बीच इजरायल गर्मी और लू से निपटने की तैयारी में जुट गया है। इसलिए प्रमुख शहरों में वाटर फाउंटेन, शॉवर और फव्वारे लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग गर्मी से निजात पा सकें। दरअसल, जुलाई में इजरायल का औसत तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है।

लेकिन इस साल यह 32 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त-सितंबर में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। तेल अवीव यूनि​वर्सिटी के प्रोफेसर कॉलिन प्राइस ने बताया कि एनर्जी सेक्टर, पावर प्लांट और ग्रीनहाउस गैसों में बढ़ोतरी के कारण इस साल इतिहास की सबसे भीषण गर्मी पड़ सकती है।

रेगिस्तान में तब्दील होने का खतरा

हाइफा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर यूरी शनास ने कहा कि अगर भविष्य के लिए तापमान बढ़ने के अनुमानों को देखा जाए तो सदी के अंत तक इजरायली शहर रेगिस्तान में तब्दील हो सकते हैं। प्रो. शनास ने बताया कि पिछले दशक में जिस तरह तापमान बढ़ता दिखा, वह सामान्य नहीं है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

अमेरिकी युवा मुश्किल वक्त में ज्यादा जिम्मेदार हुए; देश के एक दर्जन शहरों में बुजुर्गों को किराना सामान और दवा पहुंचा रहे

News Blast

आम आदमी का कॉमेडियन ख़ास बन कर असमय चला गया

News Blast

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने मानी गलती:बिल गेट्स ने कहा- मेलिंडा से तलाक के लिए वे खुद जिम्मेदार, सनवैली में बात करते वक्त रुआंसे हो गए

News Blast

टिप्पणी दें