May 3, 2024 : 6:29 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

बिना शोर वाली इलेक्ट्रिक बोट: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक बोट जो पानी से कुछ ऊंचाई पर चलती है और अपने आप को खुद कंट्रोल करती है

[ad_1]

Hindi NewsHappylifeElectric ‘flying Boat’ Sports The World’s First AI powered Hydrofoil System Which Lifts It Above The Water’s Surface

15 घंटे पहले

कॉपी लिंक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक बोट को हाल ही में वेनिस बोट शो में पेश किया गया। यह अपने आप खुद को कंट्रोल करती है। इसे कैंडेला सी-7 नाम दिया गया है। यह एक बार में 93 किलोमीटर तक सफर तय कर सकती है। दूसरी इलेक्ट्रिक बोट के मुकाबले यह 3 गुना अधिक लम्बी दूरी तय कर सकती है। खासबात है कि यह पानी से कुछ ऊंचाई पर चलती है।

बिना आवाज वाली इलेक्ट्रिक बोटसी-7 को तैयार करने वाली स्वीडन की कंपनी कैंडेला का कहना है, यह इलेक्ट्रिक बोटिंग का शानदार अनुभव कराती है क्योंकि यह आवाज नहीं करती और न ही इसमें झटके लगते हैं। ऐसा कम्प्यूटर से कंट्रोल होने वाले फॉयल सिस्टम के कारण हो पाता है।

खराब मौसम में भी इसे हैंडल करना आसानकंपनी का कहना है, इसे तैयार करने में फाइटर जेट तकनीक और एयरप्लेन की डिजाइन से प्रेरणा ली गई है। इस बोट का वजन कम से कम रखने की कोशिश की गई है। कम्प्यूटर से ऑपरेट होने के कारण खराब मौसम होने पर भी इसकी स्टीयरिंग को हैँडल करना भी आसान है।

टचस्क्रीन से कर सकते हैं कंट्रोलबोट को कंट्रोल करने के लिए टचस्क्रीन इंटरफेस दिया गया है। इसके अलावा वायरलेस तकनीक और रिमोट की सुविधा भी दी गई है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ाया जा सकता है।

एक साथ 5 लोग बैठ सकते हैंबोट में 5 लोग बैठ सकते हैं। इसकी लम्बाई 25 फीट और चौड़ाई 7.9 फीट है। 40 kWh Lithium ion की बैटरी लगाई गई है। कम्पनी के मुताबिक, इसकी कीमत 1.98 करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

ज्येष्ठ महीना 24 जून तक: इस महीने दिन में सोने, मसालेदार खाने और धूप में चलने से बचना चाहिए

Admin

18 साल की लड़की के पेट में मिला बालों का गुच्छा, बाल खाने की आदत के कारण पेट दर्द से परेशान थी

News Blast

नदी का आभार जताने के लिए मनाया जाता है आदि पेरुक्कु, इस पर्व पर होती है मां कावेरी और बारिश की देवी वरुणा की पूजा

News Blast

टिप्पणी दें