- कुल 150 फेलोशिप देगा आईसीएमआर; इसमें से 120 फेलोशिप लाइफ साइंस और 30 फेलोशिप सोशल साइंस में दी जाएगी
- एमएससी/एमए या दूसरी डिग्री में कम से कम 55 फीसदी नंबर पाने वाले उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट
दैनिक भास्कर
Apr 25, 2020, 10:31 AM IST
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) 12 जुलाई को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम आयोजित करने जा रहा है। पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ के साथ मिलकर आईसीएमआर जेआरएफ 2020 आयोजित जाएगा। यह एग्जाम बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली (एनसीआर), गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, श्रीनगर और वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।
27 अप्रैल से करें अप्लाय
परीक्षा के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस 27 अप्रैल को शुरू किया जाएगा, जिसके लिए उम्मीदवार 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आईसीएमआर एग्जाम के जरिए कुल 150 फेलोशिप देगा। इसमें से 120 फेलोशिप लाइफ साइंस जैसे कि माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, जेनेटिक्स, ह्यूमन बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायोइनफॉरमैटिक्स, बायोफिजिक्स, इम्यूनोलॉजी, फार्माकोलॉजी, नर्सिंग, जूलॉजी, बोटेनी और एनवायरमेंटल साइंस में दी जाएंगी।
वहीं, 30 फेलोशिप सोशल साइंस जैसे साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, होम साइंस, स्टैटिस्टिक्स एंथ्रोपोलॉजी, सोशल वर्क, पब्लिक हेल्थ/ हेल्थ इकोनॉमिक्स में दी जाएंगी।
योग्यता
- एमएससी/एमए या दूसरी डिग्री में कम से कम 55 फीसदी नंबर पाने वाले उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
- वहीं, एससी/ एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।
- 2019-2020 सत्र में पिछले साल हुई परीक्षा में शामिल उम्मीदवार भी इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
- इस टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 सितंबर को 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- एससी/ एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों और महिलाओं को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी कैटेगरी के लोगों को 3 साल की छूट दी जाएगी।