दैनिक भास्कर
Apr 05, 2020, 12:14 PM IST
एजुकेशन डेस्क. मध्यप्रदेश ने स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण से बने हालातों को देखते हुए 25 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाली मण्डल की सभी परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की गई थी। ऐसे में परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की चिंता के मद्देनजर बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित जानकारी साझा की है। मंडल ने मुताबिक मौजूदा हालात को देखते हुए बची हुई परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। इसलिए सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी जिन विषयों में छात्रों को उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में एडमिशन के लिए जरूरी है। साथ ही जिन विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं होगी, उनके मूल्यांकन/अंक योजना पृथक से तय की जाएगी।
हालात सामान्य होने पर मण्डल तरफ से इन विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी
10वीं
- हिंदी
- इंग्लिश
- संस्कृत
- उर्दू
12वीं
- भूगोल
- केमिस्ट्री
- बायोलॉजी
- इकोनॉमिक्स
- हायर मेथमेटिक्स
- पॉलिटिकल साइंस
- एलिमेंट ऑफ साइंस
- बिजनेस इकोनॉमिक्स
- बुक-कीपिंग एण्ड एकांउटेन्सी
- क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर
- स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन
- हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट
- ऑटोनॉमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ
- एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज
- व्होकेशनल कोर्स (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्न-पत्र)
8वीं तक के सभी बच्चे होंगे पास
देश में फैल रहे कोरोना वायरस के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद है। इसके चलते सीबीएसई, आईसीएसई, एनटीए समेत सभी राज्य की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा देश में सभी प्रोफेशनल और प्रतियोगी परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई है। मौजूदा हालात को देखते हुए सीबीएसई, केवी, एमपी, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों ने 8वीं तक के सभी स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन का फैसला किया है।