April 25, 2024 : 1:52 PM
Breaking News
मनोरंजन

अभिषेक बच्चन ने करियर के बुरे दौर को याद करते हुए कहा, ‘वो चार साल नर्क की तरह गुजरे’

दैनिक भास्कर

Jun 27, 2020, 06:40 PM IST

अभिषेक बच्चन जल्द ही वेबसीरीज ब्रीद: इंटू द शैडो से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर पर कई सारी बातें कही हैं। राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ‘मेरी पहली फिल्म रिफ्यूजी के प्रीमियर पर मुझे यश चोपड़ा ने एक सलाह दी थी। उन्होंने कहा था, याद रखना, तुम्हारे पिता तुम्हें यहां तक ले आए, लेकिन जब तुम सिनेमा में कदम रखोगे तो सब पीछे छूट जाएगा और तुम्हें अपने पैरों पर ही चलना पड़ेगा।’ 

फिल्मों में कदम रखने पर अभिषेक ने कहा, ‘मैंने डेड मैन वॉकिंग फिल्म देखने के बाद फिल्मों में काम करने का मन बनाया था। मैंने अपनी इच्छा पेरेंट्स को बताई, पहले आपको उस झिझक से बाहर निकलना पड़ता है कि आपको फिल्मों में काम करना है, वह भी तब जब यह फैमिली बिजनेस हो। आप प्रैक्टिकल नहीं हो सकते। यह एक इमोशनल डिसीजन होता है। यह करो या मरो जैसा होता है।’

चार साल बुरे गुजरे: अभिषेक ने इंटरव्यू में उस दौर का जिक्र भी किया जब चार साल तक उनकी फिल्में नहीं चलीं। अभिषेक ने कहा, ‘वो दौर नरक के समान था। सबकी अपनी जर्नी होती है। हमें किसी और की जर्नी को जज नहीं करना चाहिए। मैंने कभी पीछे देखकर चीजों को नहीं कोसा क्योंकि उस समय काफी कुछ था जो अच्छा भी था। यकीकन उस दौर का सामना करना बेहद मुश्किल था लेकिन, इसके साथ ही मैं सभी फिल्मों का हिस्सा बनकर भी खुश था क्योंकि यह करोड़ों लोगों का सपना होता है तो, कम्प्लेन क्यों करना? कम से कम मुझे फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला, कई लोगों को तो एक फिल्म भी नसीब नहीं होती।’ अभिषेक आगे द बिग बुल, बॉब बिस्वास और लूडो जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। 

Related posts

रणबीर का 3 साल पहले का करन जौहर पर कमेंट वायरल, कहा था- शो में जबरदस्ती बुलाकर हमारे नाम पर पैसे बनाते हैं

News Blast

रंगोली की राय:हसीन दिलरुबा की कास्टिंग पर रंगोली चंदेल बोलीं- दूसरे टैलेंट्स को भी देखें, गलत कास्टिंग करके फिल्में बर्बाद मत करो यार

News Blast

Bengal man with dog’s photo on voter ID receives corrected card

Admin

टिप्पणी दें