April 26, 2024 : 2:16 AM
Breaking News
खेल

हफीज तीन दिन में पॉजिटिव, निगेटिव और फिर पॉजिटिव आए; आकाश चोपड़ा ने कहा- पाकिस्तान क्रिकेट का दूसरा नाम कन्फ्यूजन है

  • इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान की 33 सदस्यीय क्रिकेट टीम का 20 और 25 जून को दो बार कोरोनावायरस का टेस्ट हुआ था
  • पीसीबी की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद मोहम्मद हफीज ने खुद टेस्ट कराया, जिसमें निगेटिव निकले; बोर्ड की दूसरी रिपोर्ट में पॉजिटिव आए

दैनिक भास्कर

Jun 27, 2020, 12:11 PM IST

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम को 29 जून को रवाना होना है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सभी खिलाड़ियों का 20 और 25 जून को दो बार कोरोना टेस्ट कराया। इसमें मोहम्मद हफीज समेत 10 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए।

हफीज ने पहली रिपोर्ट के बाद परिवार के साथ खुद के खर्चे पर टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव निकली। पीसीबी ने जब दूसरा टेस्ट कराया, तब सूत्रों के मुताबिक हफीज की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव पाई गई। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट अब दुनियाभर में मजाक बन गया है।

72 घंटे में पॉजिटिव, निगेटिव और फिर पॉजिटिव
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट का दूसरा नाम कन्फ्यूजन रहा है, लेकिन इस बार तो यह सब अलग ही लेवल पर पहुंच गया है। पॉजिटिव, निगेटिव और फिर पॉजिटिव… सबकुछ 72 घंटों में।’’

हफीज के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है पीसीबी
पीसीबी की पहली रिपोर्ट के बाद हफीज ने प्राइवेट मेडिकल सेंटर की रिपोर्ट शेयर की थी, जिसमें वे निगेटिव आए थे। इसके बाद हफीज ने पीसीबी के आइसोलेशन में रहने से मना कर दिया था। दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीसीबी आइसोलेशन प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए हफीज के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। हालांकि, पीसीबी ने दूसरी रिपोर्ट के सभी नतीजे नहीं बताए हैं। इसका खुलासा वह शनिवार को करेगा।

पहली रिपोर्ट में ये खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए
हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान। 

इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम घोषित की थी। 4 खिलाड़ी रिजर्व रखे हैं।  टीम को इंग्लैंड दौरे पर अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी।

14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी टीम
इंग्लैंड पहुंचने पर पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी। हालांकि, इस दौरान प्रैक्टिस पर रोक नहीं रहेगी।  

29 सदस्यीय पाकिस्तान टीम: आबिद अली, फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टी-20 कप्तान और टेस्ट में उपकप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह।

रिजर्व खिलाड़ी: बिलाल आसिफ, इमरान बट्ट, मूसा खान और मोहम्मद नवाज।

Related posts

भारत के खिलाफ श्रीलंका की तैयारी:परेरा की जगह शनाका को मिलेगी टीम की कमान, लंकन बोर्ड ने कहा- रिकॉर्ड 90 करोड़ की कमाई होगी

News Blast

सांप पकड़ने में माहिर दो दोस्तों की रोचक कहानी, अब इस हुनर की वजह से मिलेगा पद्मश्री सम्मान

News Blast

इंग्लिश क्रिकेटरों को 9 हफ्ते तक परिवार से दूर रहना होगा, तब टीम में जगह मिलेगी

News Blast

टिप्पणी दें