February 11, 2025 : 2:06 PM
Breaking News
Uncategorized

डीएलएड रेगुलर के फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाएं स्थगित, 2 जून से शुरू होने वाली थी परीक्षा

दैनिक भास्कर

May 19, 2020, 11:29 AM IST

कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर देशभर में  चौथे चरण का लॉकडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2019-20 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) रेगुलर के फर्स्ट और सेकंड ईयर की 2 जून से होने वाली परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस बारे में मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी। वहीं, राज्य सरकार ने एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर भी अहम निर्णय लिए है। 

10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द

इससे पहले राज्य ने मौजूदा हालात को देखते हुए 10वीं बोर्ड को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं के बचे हुए पेपर रद्द कर दिए है। 10वीं के जो पेपर हो गए, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा और जो पेपर नहीं हुए हैं उनके आगे अब पास लिखा जाएगा। वहीं, 12वीं की बाकी बची परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच होगी। इस बारे में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी। इसके साथ ही प्रदेश में लॉकडाउन शुरू होने की तिथि से लेकर लॉकडाउन खत्म होने तक की अवधि तक कोई भी निजी विद्यालय विद्यार्थियों से सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेगा, इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ली जाएगी।

टिप्पणी दें