December 6, 2024 : 4:37 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

लेनोवो ने लॉन्च किए वायरलेस ईयरबड्स, हेडसेट और ईयरफोन समेत 4 ऑडियो प्रोडक्ट, शुरुआती कीमत 1,999 रुपए

दैनिक भास्कर

Feb 27, 2020, 05:51 PM IST

गैजेट डेस्क. लेनोवो ने भारतीय बाजार में अलग-अलग कैटेगरी के चार नए ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें दो ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स, हेडसेट और ईयरफोन शामिल हैं। कंपनी इसी के साथ भारत में अपने ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा दिया है। ये सभी प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसमें बेहतर साउंड आउटपुट के लिए EQ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,999 रुपए है।

लेनोवो ने लॉन्च किए ये चार प्रोडक्ट

लेनोवो HT10 प्रो कंपनी के ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स हैं। इसमें डुअल EQ मोड और एक्स्ट्रा बेस मोड सपोर्ट मिलेगा। यह स्टैंडर्ड मोड के साथ एडिशनल ऑप्शन के तौर पर मिलेंगे। कंपनी के मुताबिक, इसमें इस हेडफोन में 48 घंटे तक गाने सुने जा सकेंगे साथ ही इसमें 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा, इसमें चार्जिंग केस का बैटरी बैकअप भी शामिल है। यह ब्लूटूथ 5 सपोर्ट करेगा और 20 मीटर की रेंज में काम करेगा। इसकी कीमत 4499 रुपए है।

यह कंपनी का दूसरा ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स है जिसे लेनोवो HT10 प्रो लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 3,799 रुपए है। इसमें भी अल EQ मोड समेत एक्स्ट्रा बेस मोड सपोर्ट मिलेगा। इसमें 25 घंटे तक गाने सुने जा सकेंगे। इसे  IPX5 रेटिंग दी गई है यानी ये स्वेट और वाटर रेजिस्टेंट है।

लेनोवो HE18 में भी डुअल EQ मोड और एक्स्ट्रा बेस मोड सपोर्ट मिलता है। इसमें स्टैंडर्ड मोड समेत 12 घंटे तक गाने सुने जा सकेंगे। इसमें कुल 240 घंटा का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे एक साथ दो डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है।

यह डुअल EQ मोड, स्टैंडर्ड मोड और एक्सट्रा बेस मोड से लैस है। इसमें ब्लूटूथ 5 कनेक्टिंग फीचर भी मिलता है। इसमें 24 घंटे तक गाने सुने जा सकेंगे साथ ही 240 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। इस डिवाइस की कीमत 2,499 रुपए है।

Related posts

कर्नाटक में हिजाब पर विवाद: अदालत की सुनवाई से पहले ही सरकार ने कॉलेजों में यूनिफॉर्म किया अनिवार्य

News Blast

कार में मां और छह साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म :हैवानियत की हदें पार

News Blast

What Is Pegasus Spyware How It Works How It Hacks Into WhatsApp Details Inside

Admin

टिप्पणी दें