April 20, 2024 : 5:34 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

श्याओमी की एमआई बनी वॉच 4 लॉन्च; इसे खासतौर से बच्चों के लिए डिजाइन किया है, इसमें दो कैमरे लगे हैं, जिससे पैरेंट्स बच्चों पर नजर रख सकेंगे

दैनिक भास्कर

Apr 03, 2020, 07:41 PM IST

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने चीन में 8 दिन बैटरी लाइफ और डुअल कैमरे वाली स्मार्टवॉच एमआई बनी वॉच 4 लॉन्च कर दी है। इसे खासतौर से बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। ये कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साइड में कैमरा लगा है जिसकी बदौलत अन्य स्मार्टवॉच की तुलना में थोड़ी ज्यादा मोटी है। ये एआई सेफ पोजीशनिंग फीचर्स से लैस है, इसकी मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों की सटीक लोकेशन का पता लगा सकेंगे। चीन में इसकी कीमत 9600 रुपए है। ये दो कलर पिंक और ब्लू कलर में उपलब्ध है।

एमआई बनी वॉच 4 स्मार्टवॉच: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • वॉच में 1.78 इंच क एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • वॉच में एनएफसी, वाई-फाई, 4जी सपोर्ट, स्पीकर्स और माइक्रोफोन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
  • यह वॉटर रेजिस्टेंट है। इसे 20 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। 296 ग्राम वजनी इस वॉच में 920mAh बैटरी लगी है।
  • इसमें दो कैमरे हैं। 5 मेगापिक्सल का एक कैमरा वॉच फेस पर लगा है जिससे वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। जबकि 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा वॉच के साइड में लगा है, जिससे पैरेंट्स बच्चों के आसपास की चीजों पर नजर रख सकेंगे।
  • इसमें एआई सेफ पोजीशनिंग फीचर्स मिलता है। वॉच में देश के 4000 शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का डेटाबेस स्टोर है, जिससे बच्चों के सटीक लोकेशन पता लगाई जा सकती है।
  • इसमें बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर बोलकर अलार्म सेट कर सकता है और म्यूजिक प्ले कर सकता है। इसमें अंग्रेजी भाषा भी सीखी जा सकती है। इसके अलावा भी इसमें कई सारे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

Related posts

Motorola Launches Moto G60s Smartphone, Know Price And Features

Admin

इन 10 बीएस 6 स्कूटर में मिलता है 65 kmpl तक का माइलेज, कीमत 70 हजार से भी कम

News Blast

WhatsApp New Feature: iPhone यूजर्स को मिलेगा व्हाट्सऐप में FaceTime जैसा कॉलिंग इंटरफेस, ऐसे करेगा काम

News Blast

टिप्पणी दें