June 1, 2023 : 4:01 AM
Breaking News
करीयर

अगले दो दिनों में जारी होगी की नई तारीख, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने लाइव सेशन के जरिए दी जानकारी

  • सीबीएसई के जिन टीचर्स को कॉपी चेक करने का काम सौंपा गया है, उन्हें नए सत्र की तैयारियों की जिम्मेदारी से मुक्त रखा जाएगा
  • सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पचास दिन के भीतर पूरा हो जाएगा

दैनिक भास्कर

May 15, 2020, 04:37 PM IST

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यूजीसी नेट की तैयारी कर रहें स्टूडेंट्स के लिए अहम जानकारी दी है। टि्वटर पर लाइव सेशन आचार्य देवो भव के जरिए टीचर्स को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कल या परसों यूजीसी नेट की तारीख की घोषणा की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से तमाम परीक्षाएं स्थगित हो चुकी है। संक्रमण के कारण देश में बने हालात को देखते हुए यूजीसी नेट निरस्त कर दिया गया है, जिसकी नई तारीख की घोषणा अगले 2 दिनों में कर दी जाएगी। 

मौजूदा समय डिजिटल प्लेटफॉर्म को बढ़ाने का अवसर

लाइव सेशन वेबिनार के जरिए मानव संसाधन विकास मंत्री ने टीचर्स के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी को एक अवसर के रूप में देखना चाहिए और एक योद्धा की तरह इस संघर्ष में जीत हासिल करनी चाहिए। साथ ही कोविड-19 को उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म को बढ़ाने का एक अवसर बताया। इसके अलावा यह भी जानकारी दी कि सीबीएससी के जिन टीचर्स को कॉपी चेक करने का काम सौंपा गया है, उन्हें नए सत्र की तैयारियों की जिम्मेदारी से मुक्त रखा जाएगा। 

50 दिन में पूरा होगा कॉपियों का मूल्यांकन कार्य

इससे पहले बुधवार को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 50 दिन के भीतर सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा होगा। उन्होंने शिक्षकों के साथ हुए वेबिनार में कहा कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पचास दिन के भीतर पूरा हो जाएगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 12 मई से ही शुरू कर चुका है। वहीं, सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी।  

Related posts

MP में कॉलेज अनलॉक:UG और PG में 1 अगस्त से एडमिशन; इंजीनियरिंग सेकेंड, थर्ड और फाइनल ईयर की क्लासेज 2 अगस्त से, फर्स्ट ईयर की 15 सितंबर से शुरू होंगी

News Blast

Air Force Group X & Y Exam 2021: कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण स्थगित की गई एयरमैन भर्ती परीक्षा

Admin

सरकारी नौकरी: UPMRC ने 292 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 2 अप्रैल तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रोसेस

Admin

टिप्पणी दें