दैनिक भास्कर
May 16, 2020, 10:50 AM IST
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने 136 पदों को भरने के लिए आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। लॉकडाउन के दौरान जारी किए गए परिणामों की पूरी जानकारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 08 मार्च को किया गया था।
किन- किन परीक्षाओं के जारी हुए परिणाम
8 मार्च को हुई थी परीक्षा
8 मार्च को आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। लिस्ट में शॉर्टलिस्ट होने वाले सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से केवल उन्हीं उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने के मौका दिया जाएगा, जो कि पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानकों को पूरा करते होंगे।
ऐसे देखें परिणाम