Uncategorizedपहली बार डुअल टोन कलर में आई इनोवा क्रिस्टा, कंपनी ने लॉन्च किया 21.21 लाख रुपए का लीडरशिप एडिशन द्वारा News BlastMarch 9, 20200 शेयर0 नए एडिशन में 360 डिग्री कैमरा, ऑटो फोल्डिंग आउटर मिरर मिलेगा। हालांकि VX वर्जन में पहले से ही ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ऑउटर मिरर, पुडल लैंप्स, की-लेस एंट्री, पुश-स्टार्ट और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।