September 10, 2024 : 12:30 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

हुवावे P40 5G स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च; सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 66 हजार रुपए, टॉप वैरिएंट P40 प्रो+ में मिलेंगे 5 रियर कैमरे

  • सीरीज में तीन स्मार्टफोन हुवावे P40, P40 प्रो और P40 प्रो प्लस शामिल
  • तीनों में दो सेल्फी कैमरे, वाई-फाई 6 और 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा

दैनिक भास्कर

Mar 27, 2020, 01:15 PM IST

गैजेट डेस्क. गुरुवार को चीनी टेक कंपनी हुवावे ने ऑनालाइन इवेंट में तीन स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च किए। कंपनी ने हुवावे पी40 सीरीज लॉन्च की, जिसमें हुवावे पी40, पी40 प्रो और पी40 प्रो प्लस शामिल हैं। इसमें किरिन 990 5जी चिपसेट दिया गया है, जिसकी बदौलत तीनों ही फोन 5जी कनेक्विविटी और वाई-फाई 6 को सपोर्ट करते हैं। हुवावे पी40 प्रो और पी40 प्रो प्लस में क्वाड-कर्व ओवर फ्लो डिस्प्ले मिलता है जो इसे बेजल लेस लुक देते हैं। तीनों ही फोन फोटोग्राफी फोकस्ड है। हुवावे पी40 में तीन रियर कैमरें मिलेंगे तो पी40 प्रो में चार और पी40 प्रो प्लस में पांच रियर कैमरे मिलेंगे। तीनों ही स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।

हूवापी पी40 सीरीज

हुवावे P40 5G सीरीज: वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत
हुवावे P40 5G
8GBरैम+128GB स्टोरेज
66,300 रुपए
हुवावे P40 प्रो 5G
8GBरैम+256GB स्टोरेज
82,900 रुपए
हुवावे P40 प्रो प्लस 5G
8GBरैम+512GB स्टोरेज
1,16,000 रुपए

हुवावे P40 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

इसमें 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा

कंपनी ने सभी मॉडल्स को सिंगल वैरिएंट में उतारा है। हुवावे पी40 में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसमें तीन ग्लोसी कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें ब्लैक, डीप सी ब्लू और आइस व्हाइट के साथ दो मैट कलर ब्लश गोल्ड और सिल्वर फोरेस्ट कलर शामिल है।

डिस्प्ले साइज 6.1 इंच
डिस्प्ले टाइप OLED पैनल विद 60Hz रिफ्रेश्ड रेट, 1080×2340 पिक्सल सपोर्ट
ओएस एंड्रॉयड 10 विद EMUI 10.1
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर किरिन 990, माली-G76 MC16 जीपीयू
रियर कैमरा 50MP(मेन कैमरा)+16MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 32MP+इंफ्रारेड सेंसर
रैम 8GB
स्टोरेज  128GB
बैटरी 3800mAh विद सुपरचार्ज 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

हुवावे P40 प्रो 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा
इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा

यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें नैनो मेमोरी 2 कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। यह भी हुवावे पी40 जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

डिस्प्ले साइज 6.58 इंच
डिस्प्ले टाइप OLED पैनल विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 1200×2640 पिक्सल सपोर्ट
ओएस एंड्रॉयड 10 विद EMUI 10.1
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर किरिन 990, माली-G76 MC16 जीपीयू
रियर कैमरा 50MP(मेन कैमरा)+40MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+12MP(टेलीफोटो)+3D(डेप्थ सेंसिंग)
फ्रंट कैमरा 32MP+डेप्थ सेंसर
रैम  8GB
स्टोरेज 256GB
बैटरी  4200mAh विद सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 27W वायरलेस सुपरचार्ज सपोर्ट

हुवावे P40 प्रो प्लस 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

इसमें 512 जीबी स्टोरेज मिलेगा

यह 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। यह दो कलर ब्लैक सेरामिक और व्हाइट सेरामिक कलर में उपलब्ध है।

डिस्प्ले साइज 6.58 इंच
डिस्प्ले टाइप OLED पैनल विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 1200×2640 पिक्सल सपोर्ट
ओएस एंड्रॉयड 10 विद EMUI 10.1
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर किरिन 990, माली-G76 MC16 जीपीयू
रियर कैमरा 50MP(मेन कैमरा)+40MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+8MP(सुपर जूम पेरिस्कोपिक लेंस)+8MP(टेलीफोटो लेंस)+3D(डेप्थ सेंसिंग लेंस)
फ्रंट कैमरा 32MP+ IR TOF 3D सेंसर
रैम  8GB
स्टोरेज  512GB
बैटरी 4200mAh विद सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 27W वायरलेस सुपरचार्ज सपोर्ट

Related posts

रियलमी ने लॉन्च किए चार रियर कैमरे और पंच होल डिस्प्ले वाले दो मिडरेंज स्मार्टफोन, 65W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा; शुरुआती कीमत 14999 रुपए

News Blast

एक जैसे पेट्रोल इंजन से लैस हैं टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और न्यू हुंडई i20; कीमत में अल्ट्रोज तो फीचर्स में i20 भारी

News Blast

How To Get Mobile Number Port, Know The Complete Process Here

Admin

टिप्पणी दें