September 29, 2023 : 10:13 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

कावासाकी ने लॉन्च की BS6 निंजा 650 स्पोर्टबाइक, कीमत 6.24 लाख रुपए, पुराने मॉडल से 35 हजार रुपए महंगी हुई

  • 2020 निंजा 650 में डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट टायर्स दिए गए हैं
  • इसके अलावा इसमें 4.3 इंच का फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है

दैनिक भास्कर

May 12, 2020, 07:04 PM IST

नई दिल्ली. कावासाकी ने भारतीय बाजार में BS6 कंप्लेंट कावासाकी निंजा 650 को लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.24 लाख रुपए है। बीएस6 अपग्रेडेशन के बाद पुराने मॉडल से 35 हजार रुपए महंगी हो गई है। कंपनी ने सोमवार से ही बुकिंग्स लेना शुरू किया था।

पहले से कम हुए टॉर्क
नई निंजा 650 में पहले की तरह ही 649 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन, इसमें सिर्फ एग्जॉस्ट और एयर बॉक्स का अंतर देखने को मिलेगा। पावर की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही 68 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी लेकिन टॉर्क 65.7 एनएम से घटकर 64 एनएम हो गया है। बाइक के वजन में कोई अंतर नहीं आया है, यह पहले की तरह ही 196 किलो वजनी है।

ट्विन एलईडी हेडलाइट्स मिलेंगी
2020 मॉडल में रीडिजाइन फ्रंट दिया गया है, जो निंजा 400, ZX-6R और वर्सेस 1000 से मिलता जुलता है। इसमें ट्विन एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। इसके साइड फेयरिंग में भी थोड़ा बदलाव कर शार्प लुक दिया गया है। इसके विंडशिल्ड और रियर लुक में भी थोड़ा बदलाव किए गए हैं।

4.3 इंच का फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा
2020 निंजा 650 में डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट टायर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 4.3 इंच का फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है, जो ब्लूटूथ, जीपीएस और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Related posts

कारों पर छूट: हुंडई दे रही है डेढ़ लाख तक का कैश डिस्काउंट तो रेनो कार पर होगी 95 हजार तक की बचत, देखिए 5 बड़े ब्रांड्स की डिस्काउंट लिस्ट

Admin

Pegasus Spyware: आपके फोन को हैक कर सकता है पेगासस स्पाइवेयर, जानें कैसे रहें सेफ

News Blast

MP : पन्ना में कपड़ा व्यापारी ने पत्नी संग की थी आत्महत्या, मौत के 12 घंटे बाद फेसबुक पर पोस्ट हुआ सुसाइड नोट

News Blast

टिप्पणी दें