September 14, 2024 : 6:58 AM
Breaking News
Uncategorized

पीएम मोदी ने पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की, कहा- आंसू बहाना काशीवासियों का स्वभाव नहीं

  • पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दो घण्टे से ज्यादे समय तक की समीक्षा बैठक
  • प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान स्थानीय प्रशासन से जिले में हो रहे कार्यों का फीडबैक लिया

दैनिक भास्कर

Jun 19, 2020, 06:59 PM IST

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बदलते बनारस के विकास की हकीकत जानने के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल में  काशीवासियों ने धैर्य और मेहनत से एक-दूसरे का सहयोग किया। इससे साबित हो गया कि आपदा के समय में भी आंसू बहाना स्वभाव नहीं है। यह कार्य देश के लिए किसी नजीर से कम नहीं है। 

यह पहला मौका था जब पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रुबरू थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी के अलावा पीएम के संसदीय क्षेत्र के विधायकों ने भी अपनी बात रखी।

पीएम मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद रहे अधिकारी। मोदी ने इस दौरान वाराणसी में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

पीएम मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद रहे अधिकारी। मोदी ने इस दौरान वाराणसी में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

काशी के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर संतुष्ट नजर आए पीएम – नीलकंठ तिवारी

बैठक में भाग लेकर बाहर आए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि लगभग ढाई घंटे की बातचीत में पीएम काशी के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर काफी संतुष्ट नजर आए। हमेशा की ही तरह पीएम मोदी ने अधिकारियों और हम सबको से विकास कार्यों के संबंध में सुझाव मांगे और काशी के नवनिर्माण को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए।

सेवापुरी ब्लॉक को देश का मॉडल विकास खंड क्षेत्र बनाने के संकल्प को पीएम ने फिर दोहराया।  दरअसल, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद बनारस सहित देशभर में विकास परियोजनाओं को गति देने की कवायद की जा रही है।

टिप्पणी दें