September 29, 2023 : 4:50 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ओप्पो ऐस 2 स्मार्टफोन लॉन्च, 65W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, शुरुआती कीमत 43200 रुपए

  • फोन तीन वैरिएंट में अवेलेबल है, इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा
  • ओप्पो ऐस 2 स्मार्टफोन ऑरोरा सिल्वर, मून रॉक ग्रे और फैंटेसी पर्पल कलर में अवेलेबल है

दैनिक भास्कर

Apr 14, 2020, 07:24 PM IST

बीजिंग. टेक कंपनी ओप्पो ने चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ऐस 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में अबतक का सबसे दमदार प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जो राउंड शेप मोड्यूल में फिक्स हैं। सेल्फी के लिए फोन में सिंगल पंच होल कैमरा है जो स्क्रीन के लेफ्ट साइड में है। इसके अलावा फोन में 65 वॉट सुपरVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और 40 वॉट एयर VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 5G सपोर्ट करने वाले इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 90 हर्ट्स रिफ्रेश्ड रेट मिलता है। इसे पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो रेनो ऐस के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस बार रेनो ब्रांडिंग हटा ली है।

40W एयर VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

ओप्पो ऐस 2: कीमत

कंपनी ने चीन में इस फोन को रैम और स्टोरेज को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। यह ऑरोरा सिल्वर, मून रॉक ग्रे और फैंटेसी पर्पल कलर में अवेलेबल है। 

चीन में वैरिएंट वाइस कीमत
8GB रैम + 128GB स्टोरेज 43200 रुपए
8GB रैम + 256GB स्टोरेज 47500 रुपए
12GB रैम + 256GB स्टोरेज 49700 रुपए

ओप्पो ऐस 2: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
सिम टाइप डुअल सिम
रैम 12 जीबी
स्टोरेज 256 जीबी
रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+8MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+2MP(पोर्ट्रेट लेंस)+2MP(मोनोक्रोम लेंस)
फ्रंट कैमरा 16MP (पंच होल)
बैटरी 4000mAh विद 65W सुपरVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज और 40W एयर VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11,5G,ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
डायमेंशन 160×75.4×8.6 एमएम
वजन 185 ग्राम
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Related posts

3000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को 5 बार तक चार्ज कर सकते हैं ये 10 पावरबैंक, दो हजार से कम है इनकी कीमत

News Blast

बहुत महंगी है पेगासस से जासूसी: स्पायवेयर के एक लाइसेंस की कीमत करीब 70 लाख रुपए, 10 लोगों की जासूसी के लिए कंपनी ने 9 करोड़ रुपए लिए थे

Admin

Vivo V20 SE का एक्वामरीन ग्रीन कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, इस स्मार्टफोन को मिलेगी चुनौती

News Blast

टिप्पणी दें