दैनिक भास्कर
Mar 17, 2020, 11:14 AM IST
गैजेट डेस्क. टोरेटो ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन ब्लास्ट लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें स्टीरियो साउंड-क्वालिटी मिलेगी। साथ ही, जब यूजर इस हेडफोन का इस्तेमाल नहीं करेगा तब ये खुद ही बंद हो जाएगा। ये ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसकी रेंज 10 मीटर है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी इस पर सालभर की वारंटी भी दे रही है।
ब्लास्ट हेडफोन के स्पेसिफिकेशन
इसमें प्ले/पॉज/पावर बटन, कॉल आंसर बटन, वॉल्यूम बटन के साथ-साथ ऑक्स पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 300mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद ये 10 घंटे का बैकअप देती है। हेडफोन में इनबिल्ट माइक भी दिया गया है। यानी यूजर हैंड्सफ्री कॉलिंग कर पाएंगे।
टोरेटो ब्लास्ट की हाईलाइट्स
- ब्लूटूथ 5.0
- रिच और स्ट्रांग बास स्टीरियो साउंड
- ईजी ऑपरेट
- 10 घंटे का बैटरी बैकअप
- 300mAh की बैटरी