April 20, 2024 : 2:06 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च; शुरुआती कीमत 53 हजार रुपए, वनप्लस 8 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन जिसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे

  • इवेंट में वनप्लस 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन समेत बुलेट्स वायरलेसZ हेडफोन भी लॉन्च किए
  • दोनों फोन क्वालकॉन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 ओएस मिलेगा

दैनिक भास्कर

Apr 15, 2020, 02:31 PM IST

यूरोप. चीनी टेक कंपनी वनप्लस ने मंगलवार को यूरोप में हुए ऑनलाइन इवेंट में दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो लॉन्च किए। दोनों ही फोन कई लेटेस्ट और एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं साथ ही इनमें अबतक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग के अलावा 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। 5G नेटवर्क सपोर्ट करने वाले इन दोनों मॉडल्स में 12 जीबी तक की रैम मिलेगी। पहली बार कंपनी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे रही जो वनप्लस 8 प्रो में मिलेगा, इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है। दोनों ही डिवाइस में पंच होल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। इवेंट में कंपनी ने अपनी वायरलेस हेडफोन वनप्लस बुलेट्स वायरलेसZ भी लॉन्च किया जिसकी कीमत 3800 रुपए है।

वैरिएंट वाइस कीमत

वनप्लस 8 8+128GB, 53200 रु. (गासियल ग्रीन)
12+256GB, 76500 रु. (इंटरस्टेलर ग्लो)
वनप्लस 8 प्रो 8+128GB, 68400  रु. (ग्लासियल ग्रीन)
12+256GB, 76000 रु. (अल्ट्रामरीन ब्लू और ओनिक्स ब्लैक)

वनप्लस 8 और 8 प्रो: फोन में कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले का अंतर

  • वनप्लस 8 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। जबकि वनप्लस 8 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 3168×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। दोनों में ही 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • दोनों ही फोन में 8 जीबी/12जीबी रैम और 128 जीबी/256जीबी स्टोरेज वाले दो ऑप्शन मिलेंगे। दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जो अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। दोनों ही मॉडल ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं।
  • फोन में डिस्प्ले साइज के अलावा कैमरे सेटअप का भी अंतर है। वनप्ल 8 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।
  • पहली बार कंपनी ने अपने किसी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे रही है जो वनप्लस 8 प्रो में देखने को मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (सोनी IMX689 सेंसर), 8 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस, 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर लेंस दिया गया है।
  • सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा (सोनी IMX471 सेंसर) है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) और फिक्स्ड फोकस फीचर्स से लैस है।
  • बैटरी की बात करें तो वनप्लस 8 में 4300 एमएएच बैटरी है ,जो 30T फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं वनप्लस 8 प्रो में 4510 एमएएच बैटरी है जो 30T फास्ट चार्जिंग के अलावा 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Related posts

7 सीरीज का Realme 7i हुआ लॉन्च, इस फोन को मिलेगी चुनौती

News Blast

दमदार फीचर्स के साथ Micromax ने लॉन्च किए 2 स्मार्टफोन, सिर्फ 6,999 रुपये से शुरू

News Blast

गर्मी हो या बरसात, कार अंब्रेला हर मौसम में कार को रखेगा सुरक्षित, एक मिनट से भी कम समय में हो जाता है रेडी-टू-यूज

News Blast

टिप्पणी दें