- 1 अप्रैल को जारी सर्कुलर के मुताबिक ही होंगी परीक्षाएं, स्टूडेंट्स तैयारी पर ध्यान दें
दैनिक भास्कर
Apr 30, 2020, 11:09 AM IST
नई दिल्ली. लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं कैंसिल होने की अटकलों का सीबीएसई बोर्ड ने खंडन किया है। बोर्ड ने टवीट करके कहा है कि ‘हाल ही में 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं। यह दोहराया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के 29 विषयों के लिए बोर्ड परीक्षाएं कराएगा, जैसा कि 1 अप्रैल को जारी सर्कुलर में पहले ही बताया जा चुका है।
Recently there has been a lot of speculation regarding 10th CBSE Board exams. It is reiterated that the boards decision to take board exams for 29 subjects of class 10 and 12, stands the same as mentioned in circular dated 1.4.20.@DrRPNishank @PMOIndia @PTI_News
— CBSE HQ (@cbseindia29) April 29, 2020
बोर्ड केवल मुख्य विषयों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करेगा जो पदोन्नति के लिए आवश्यक होंगे और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए जरूरी होंगे। बाकी विषयों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। ऐसे सभी मामलों में मूल्यांकन के निर्देश बोर्ड अलग से जारी करेगा। परीक्षा आयोजित करने लायक हालत बनने पर केवल 29 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित होगी।
इन 29 सब्जेक्ट के लिए आयोजित होगी परीक्षा
9वीं और 11वीं के छात्र प्रमोट होंगे
9वीं और 11वीं के छात्रों को उनके मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। सीबीएसई ने यह फैसला 1 अप्रैल को लिया था। बोर्ड ने नए बदलावों की जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है।