- विश्व पुस्तक दिवस पर पढ़ी एक किताब को सोशल मीडिया पर शेयर करने को कहा
- स्टूडेंट्स को स्कूली किताबों के अलावा भी दूसरी किताबें पढ़ने की दी सलाह
दैनिक भास्कर
Apr 24, 2020, 10:10 AM IST
विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर गुरूवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर ‘#MyBookMyFriend’ अभियान शुरू किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि किताबों से बेहतर दोस्त, बेहतर ताकत, बेहतर प्रेरणा देने वाला और बेहतर मार्गदर्शक कोई भी नहीं हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा किताबें सदा हमारे साथ रहती हैं और हमें जिंदगी के मुश्किल समय में सहारा देती हैं।
साथियों, विश्व पुस्तक दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
कहा गया है कि “जब आप एक पुस्तक खोलते हैं तो आप एक नई दुनिया खोलते हैं।
मेरा आग्रह है कि आप सभी एक पुस्तक पढ़कर उसके बारे में #MyBookMyFriend के साथ मुझे बताएं की आप इस समय कौन सी पुस्तक पढ़ रहें हैं |#WorldBookDay pic.twitter.com/ex3uhDH9kl— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 23, 2020
सालभर में पढ़े 3 से 4 किताबें
इस मौके पर निशंक ने स्टूडेंट्स को सलाह दी कि उन्हें स्कूली किताबों के अलावा भी दूसरी किताबें पढ़नी चाहिए। सालभर में कम से कम 3 से 4 किताबें पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने स्टूडेंट्स के अलावा दूसरे लोगों से भी आग्रह किया है कि वे कुछ समय निकालकर किताबें जरूर पढ़े। साथ ही उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे विश्व पुस्तक दिवस पर एक किताब जरूर पढ़ें और उसे सोशल मीडिया पर ‘#MyBookMyFriend’ के साथ शेयर करें।
तो इंतजार किस बात का है “वर्ल्ड बुक डे” पर आप किस किताब को अपना दोस्त बना रहे हैं मुझे #MyBookMyFriend के साथ शेयर करना ना भूलें। मैं भी इस समय जो पुस्तक पढ़ रहा हूँ उसे आप लोगों के साथ साझा करूँगा।
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 23, 2020
प्रेरक व्यक्तियों के जीवन पर लिखी किताबें पढ़े
उन्होंने स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, और श्री अरबिंदो जैसे प्रेरक व्यक्तियों के जीवन पर लिखी पुस्तकें पढ़ने पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसी किताबों को पढ़ने से हमें विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा किए गए अलग- अलग कार्यों के बारे में जानने और उनके अनुभवों से सीखने में मदद मिलेगी।
आपका आभार और अभिनंदन ! https://t.co/JUbt8lsvun
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 23, 2020