September 10, 2024 : 2:04 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

शरीर को अंदर और बाहर से खूबसूरत बनाती है कपिंग थेरेपी, जानिए इसके फायदे

  • एंटी एजिंग, ब्लड सर्कुलेशन, दर्द से आराम और कई इलाज के लिए भी लाभकारी
  • शरीर को तनाव मुक्त करने के लिए फायर कपिंग और ड्राई कपिंग  थेरेपी लें।

दैनिक भास्कर

Feb 17, 2020, 07:36 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. शरीर को आराम पहुंचाने के लिए कपिंग थेरेपी एक कारगर उपाय है। ये एक चायनीज़ थेरेपी है जिसमें कप में वेक्यूम बनाकर शरीर पर कुछ समय तक लगाया जा सकता है।  इस थेरेपी से कई सारे इलाज किए जाते हैं। आइए जानते हैं इस थेरेपी के बारे में…

कई तरह से की जाती है कपिंग 

फायर कपिंग: इस तरह की थेरेपी के लिए एक रुई के गोले में शराब डालकर  उसमें आग लगाई जाती है। इसके बाद कप के अंदर इस आग का धुंआ डालकर कप को पीठ और कंधे में लगाया जाता है। धुंए के दवाब के कारण कप के अंदर शरीर की स्किन कप के अंदर खिंच जाती है। इस थेरेपी को अधिकतर स्किन से जुड़ी समस्याओं के हल के लिए लिया जाता है।

फायर कपिंग थेरेपी।

ड्राय कपिंग: इस कपिंग में खाली कप को स्किन पर ऐसी तकनीक से रखा जाता है कि कप के अंदर वेक्यूम पैदा हो जाता है। इस प्रक्रिया से शरीर का गंदा खून कप के स्थान पर इकट्‌ठा हो जाता है जिसे एक चीरा लगाकर निकाल दिया जाता है। इससे शरीर का अशुद्ध खून निकल जाता है।

ड्राय कपिंग थेरेपी।

वेट कपिंग: कुछ खास तेलों में कप को डुबाकर स्किन के कुछ एक्यूप्रेशर बिंदुओं पर रखा जाता है। स्किन में खिचांव आने के कारण मसल्स का दर्द भी धीरे-धीरे कम हो जाता है। इसके अलावा ये थेरेपी शरीर को सुकून भी देती है।

कई तरह से है फायदेमंद

ब्लड सर्कुलेशन- इस थेरेपी से शरीर के खून का संचार अच्छा होता है। जिन स्थानों पर कपिंग की जाती है उन स्थानों की मसल्स में काफी राहत भी मिलती है

स्किन को खूबसूरत बनाती है: कपिंग थेरेपी स्किन को काफी फायदा पहुंचाती है। इससे  एक्ने और पिंपल की समस्या भी दूर की जाती है। साथ ही ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होने के कारण स्किन में ग्लो भी आता है।

शरीर का डिटोक्सीफिकेशन- शरीर के अंदर कई तरह की गंदगी इकट्‌ठी हो जाती है। इस थेरेपी से अशुद्ध रक्त को निकालकर शरीर को डिटोक्सीफाई किया जाता है।

एंटी एजिंग के लिए कारगर: थेरेपी से अंदरूनी सफाई होती है जो कि एक बेहतरीन एंटी एजिंग के लिए काफी फायदेमंद है। इस थेरेपी से स्किन को रिपेयर भी किया जाता है। लगातार इस थेरेपी को लेने से स्किन काफी टाइट और खूबसूरत हो जाती है।

तनाव दूर करती है थेरेपी: इस थेरेपी से शरीर तनाव मुक्त होता है। प्रोफेशनल कपिंग के सेशन में पूरे शरीर में कपिंग और मसाज  मसल्स के साथ आपके दिमाग को भी राहत भी पहुंचाती है।

इस बात का रखें खास ख्याल

कपिंग करवाने से पहले ये निर्धारित कर लें कि आप जिनसे ये थेरेपी ले रहे हैं वो प्रोफेशनल हैं या नहीं। इस थेरेपी को करने के लिए कई बार शरीर के कुछ एक्यूप्रेशर पॉइन्ट्स का सही ज्ञान होना चाहिए। किसी लापरवाह या अनप्रोफेशनल से करवाना आपके लिए ज्यादा दर्दनाक और बेअसर हो सकता है। फायर थेरेपी को यदि  किसी प्रोफेशलन से ना करवाया गया तो आपकी स्किन भी जल सकती है। साथ ही किसी ऐसे व्यक्ति से ही थेरेपी लें जिसे इसके निर्धारित समय की समझ हो। 

Related posts

तनाव लेने वालों और मानसिक रोगियों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा, सावधानी बरतें, बाहर निकले हैं तो जूते-चप्पल घर के अंदर न लाएं : एक्सपर्ट

News Blast

बम धमाके में हाथ-पैर खोने वाले पाकिस्तानी टीचर गुलजार आदिवासी बच्चों की जिंदगी रोशन कर रहे हैं 

News Blast

बुजुर्ग लोगों का अनुभव हमें बड़ी-बड़ी परेशानियों से बचा सकता है, इसीलिए समय-समय पर घर के बड़ों की सलाह लेते रहना चाहिए

News Blast

टिप्पणी दें