January 14, 2025 : 5:18 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

साप्ताहिक पंचांग, 27 अप्रैल से 3 मई के बीच रहेंगे 5 बड़े तीज-त्योहार

दैनिक भास्कर

Apr 27, 2020, 04:28 PM IST

हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत वैशाख माह के शुक्लपक्ष  की चतुर्थी से हो रही है। इसके बाद ये एकादशी पर ये सप्ताह पूरा हाो जाएगा। इन 7 दिनों में विनायक चतुर्थी, गंगा सप्तमी, सीता नवमी और मोहिनी एकादशी जैसे महत्वपूर्ण तीज-त्योहार रहेंगे। इनके अलावा 4 प्रमुख जयंती दिवस भी रहेंगे। वहीं इस सप्ताह सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होगा और इसके साथ ही हर दिन एक शुभ योग बनेगा। ज्योतिषीय नजरिये से ये महत्वपूर्ण घटना रहेगी। 

27 अप्रैल से 3 मई तक का पंचांग

27  अप्रैल, सोमवार – वैशाख शुक्ल चतुर्थी, विनायक चतुर्थी

28  अप्रैल, मंगलवार – वैशाख शुक्ल पंचम,   

29  अप्रैल, बुधवार – वैशाख शुक्ल, षष्ठी 

30  अप्रैल, गुरुवार – वैशाख शुक्ल, गंगा सप्तमी 

1  मई, शुक्रवार – वैशाख शुक्ल अष्टमी 

2  मई, शनिवार –  वैशाख शुक्ल नवमी एवं दशमी, सीता नवमी    

3  मई, रविवार –  वैशाख शुक्ल एकादशी, मोहिनी एकादशी

अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती

28 अप्रैल, मंगलवार – शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती

29 अप्रैल, बुधवार – रामानुजाचार्य जयंती

30 अप्रैल, गुरुवार – चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस 

1  मई, शुक्रवार – श्रमिक दिवस

ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह

27 अप्रैल, सोमवार – सूर्य नक्षत्र परिवर्तन, सर्वार्थसिद्धि योग, रवियोग
28 अप्रैल, मंगलवार – रवियोग

29 अप्रैल, बुधवार – रवियोग

30 अप्रैल, गुरुवार –  गुरुपुष्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग 

1 मई, शुक्रवार – रवियोग
2 मई, शनिवार – रवियोग 

3 मई, रविवार – रवियोग, सर्वार्थसिद्धियोग

Related posts

BJP नेता ने की तहसीलदार को जिंदा जलाने की कोशिश, टीम ने थाने जाकर जान बचायी

News Blast

मंदिर के अंदर ही होंगी रथयात्रा की परंपराएं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज पुरी बंद, सरकार ने मंदिर समिति को फैसले का पालन करने के निर्देश दिए

News Blast

सकारात्मक ऊर्जा मिलने, आत्म निर्भर रहने और काम का बोझ कम होने का रहेगा दिन

News Blast

टिप्पणी दें