April 19, 2024 : 9:27 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

कोरोना से लड़ते हुए बेदम हुआ मेडिकल स्टॉफ, मास्क लगाए रहने से चेहरे पर घाव हो गए और थकान से टूट रहा शरीर

  • इटली में तनाव और थकान से जूझ रहे स्वास्थ्यकर्मी सोशल मीडिया पर बयां कर रहे दर्द
  • नर्स एलिन ने कहा- मैं थकी हुई हूं, क्योंकि मैं ऐसे दुश्मन से लड़ रही हूं जिसे जानती तक नहीं 

दैनिक भास्कर

Mar 15, 2020, 06:23 PM IST

हेल्थ डेस्क. कोरोनवायरस से जूझ रहे इटली में स्वास्थ्यकर्मियों की हालत को बयां करती एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक नर्स बेहद थकी हुई नजर आ रही है। वह की-बोर्ड पर हाथ रखकर सोती हुई दिख रही है। यह तस्वीर कोरोना से प्रभावित उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र के अस्पताल की नर्स की है। जिसका नाम एलिन पेग्लियारिनी है।

‘ऐसे दुश्मन से लड़ रही जिसे जानती तक नहीं’

अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पेग्लियारिनी ने कहा, ”मैं हर जगह अपनी तस्वीर देखकर क्रोधित हूं। मैं अपनी कमजोरी पर शर्मिंदा हूं…लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे लोगों से खूबसूरत मैसेज मिले, जिन्होंने मेरे प्रति सहानुभूति जताई। मैं शारीरिक रूप से थकान महसूस नहीं करती, जरूरत हो तो मैं 24 घंटे लगातार काम कर सकती हूं, लेकिन मैं इस तथ्य को नहीं छिपाऊंगी कि अभी मैं चिंतित हूं क्योंकि मैं एक ऐसे दुश्मन से लड़ रही हूं जिसे मैं जानती तक नहीं।”

मास्क से चेहरे पर हुए घाव
टस्कनी में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। पेशे से नर्स अलेसिया बोनारी ने इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां किया। वह लिखती हैं कि दिन में लंबे वक्त पर सर्जिकल मास्क पहनना पड़ रहा है। फिक्र इस बात की है कि यह मेरे चेहरे पर फिट नहीं हो रहा है। संक्रमित और गंदे दस्ताने से मुझे इसे छूना पड़ रहा है। चश्मा भी पूरी तरह मेरी आंखों को कवर नहीं कर रहा। 

Sono i un’infermiera e in questo momento mi trovo ad affrontare questa emergenza sanitaria. Ho paura anche io, ma non di andare a fare la spesa, ho paura di andare a lavoro. Ho paura perché la mascherina potrebbe non aderire bene al viso, o potrei essermi toccata accidentalmente con i guanti sporchi, o magari le lenti non mi coprono nel tutto gli occhi e qualcosa potrebbe essere passato. Sono stanca fisicamente perché i dispositivi di protezione fanno male, il camice fa sudare e una volta vestita non posso più andare in bagno o bere per sei ore. Sono stanca psicologicamente, e come me lo sono tutti i miei colleghi che da settimane si trovano nella mia stessa condizione, ma questo non ci impedirà di svolgere il nostro lavoro come abbiamo sempre fatto. Continuerò a curare e prendermi cura dei miei pazienti, perché sono fiera e innamorata del mio lavoro. Quello che chiedo a chiunque stia leggendo questo post è di non vanificare lo sforzo che stiamo facendo, di essere altruisti, di stare in casa e così proteggere chi è più fragile. Noi giovani non siamo immuni al coronavirus, anche noi ci possiamo ammalare, o peggio ancora possiamo far ammalare. Non mi posso permettere il lusso di tornarmene a casa mia in quarantena, devo andare a lavoro e fare la mia parte. Voi fate la vostra, ve lo chiedo per favore.

A post shared by Alessia Bonari (@alessiabonari_) on Mar 9, 2020 at 3:22am PDT

इटली के ‘दिल’ में दर्द

लोम्बार्डी को इटली की अर्थव्यवस्था का दिल कहते हैं। यह दुनिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाना जाता है। इटली में बढ़ते वायरस के मामलों का सीधा असर स्वास्थ्यकर्मियों पर पड़ रहा है। लोम्बार्डी के ही एक और शहर बरगैमे के अस्पताल में कार्यरत नर्स डेनियल मैकशिनी ने एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर की है। डेनियल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”मुझे अपने बेटे और परिवार को देखे हुए दो सप्ताह हो गए हैं, मुझे डर है कि कहीं वे भी कोरोनावायरस की चपेट में न आ जाएं।”

स्वास्थ्य कर्मियों को भी इलाज की जरूरत

थकान और तनाव से जूझ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की हालत ऐसी है इन्हें भी इलाज की जरूरत पड़ रही है। इटली मेँ ट्यूरिन के सैन जियोवनी बॉस्को हॉस्पिटल में 20 मनोरोग विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की गई है। टीम की सदस्य और मनोरोग विशेषज्ञ मोनिका एग्नेसेम के मुताबिक, यहां डॉक्टरों में भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, डर की वजह से उनसे गलतियां हो रही हैं। जिसे भी थैरेपी या इलाज की जरूरत होगी, दिया जाएगा।

इटली की मदद के लिए आगे आया चीन
चीन के बाद यूरोपीय देश इटली में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले और मौतें सामने आईं। रविवार दोपहर तक यहां कुल 21,157 लोग संक्रमित पाए गए। 1,441 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने इटली की मदद का फैसला किया है। शनिवार देर रात चीन का एक सरकारी विमान इटली पहुंचा। इसमें मेडिकल उपकरण, मास्क, सांस लेने में मददगार पोर्टेबल रेसिपिरेटर्स के अलावा ट्रेंड मेडिकल स्टाफ भी था।

Related posts

11 दिन में 12 हजार किमी. उड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली चिड़िया, वैज्ञानिकों का दावा; इसका आकार लड़ाकू विमान जैसा और लंबे-नुकीले पंख हवा में तेज उड़ने की क्षमता देते हैं

News Blast

चंडीगढ़ के कोरोना पीड़ित का हैदराबाद में हुआ डबल लंग ट्रांसप्लांट, कोलकाता के ब्रेन डेड शख्स के फेफड़े ट्रांसप्लांट किए गए

News Blast

2021 के लिए भविष्यवाणी: जानिए, सेहत से लेकर सुरक्षा और राजनीति से विदेश नीति तक कैसे रहेंगे भारत के लिए नए साल में सितारे

Admin

टिप्पणी दें