December 6, 2024 : 5:09 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

7 राशियों के लिए अच्छी है आज की ग्रह स्थिति, खत्म हो सकता है तनाव

दैनिक भास्कर

Apr 28, 2020, 12:45 AM IST

28 अप्रैल, मंगलवार यानी आज आर्द्रा नक्षत्र और सूर्य-चंद्रमा की स्थिति के प्रभाव से आज सुकर्मा और चर नाम के योग बन रहे हैं। इन शुभ योगों के प्रभाव से कुछ लोगों को नौकरी और बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। आज के सितारे कुछ लोगों को फायदा दिला सकते हैं। नए कामों की योजनाएं बन सकती हैं और सेहत के मामलों में भी कई लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। इसके साथ ही तनाव भी दूर हो सकता है। एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आज 12 में से 7 राशियों के लिए दिन शुभ है वहीं अन्य 5 राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा। 

एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आज 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन  

मेष – पॉजिटिव – भाई बहन आपके लिए मददगार साबित होंगे और आपको आर्थिक सहायता भी देंगे तथा हर काम में आपका सहारा बनेंगे। आप अपने वर्तमान मकान की साज सजावट पर अच्छा खासा धन खर्च कर सकते हैं और मकान को बेहद खूबसूरत बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

नेगेटिव – आपको वाणी के कारण परेशान कर सकता है अर्थात आपको सोच समझकर बोलना होगा। अपने दृष्टिकोण को लेकर आशावादी रहें और अपने भय व चिंताओं के बारे में किसी प्रियजन से बात करें ताकि वो जीवन में आगे बढ़ने में आपकी मदद करे।

लव – प्रेम एक ऐसा संबंध है, जिसमें दोनों बराबर होते हैं और यदि आपका प्रियतम आपके लिए महत्वपूर्ण है, तो ही आपका प्रेम जीवन सुखमय रहेगा, अन्यथा आपको अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

व्यवसाय – पारिवारिक जटिलताओं के कारण कुछ योजनाएं बाधित होंगी। अपने या अपने किसी खास के रिश्तेदारों की समस्याओं के कारण आपको क़ानूनी बैठकों में भाग लेना पड़ेगा।

स्वास्थ्य – आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी काफी हद तक पीड़ित रह सकता है।

भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 3

वृषभ – पॉजिटिव – आप अपने परिवार में कोई नया गैजेट लेकर आ सकते हैं, जो सभी के लिए आसानी का कारण बनेगा और उनकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त घरेलू जरूरतों से संबंधित सामान भी आप घर में ला सकते हैं। आप एक बेहतरीन समय का आनंद लेंगे।

नेगेटिव – केवल परिवार में जो अन्य लोग हैं उनसे आपको तालमेल बिठा कर चलना होगा, तभी इस समय आपका पारिवारिक जीवन खुश रह पाएगा। रिश्तों और धन में से आपको एक चुनना हो तो आप हमेशा रिश्तों का चुनाव ही करें।

लव – शुक्र ग्रह आपको वासनात्मक विचारों में लिप्त कर सकता है। ऐसे में मर्यादित आचरण करना ही आपके मान की रक्षा करने के लिए बेहतर रहेगा।

व्यवसाय – सभी चुनौतियों का सामना बखूबी करने के लिए आपको अपनी विशेषताओं का प्रयोग करना होगा।

स्वास्थ्य – मंगल की स्थिति कुछ समस्याओं को जन्म दे सकती है।

भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 1

मिथुन – पॉजिटिव – आपको और आपके परिजनों को काफी खुशी मिलेगी। यदि आपने अपने लिये मकान लेने का विचार किया है तो, आपकी डील इस महीने फाइनल हो सकती है और आप अपने घर में जा सकते हैं। पिता जी से भी संबंध अच्छे बन सकते हैं।

नेगेटिव –बात बात पर एक दूसरे से झगड़ना या फिर ग्रह कलेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इससे बचने के लिए अधिक से अधिक समय अपने काम पर तथा अन्य चीजों पर लगाएँ, ताकि परिवार के लिए थोड़ा कम समय मिले और ऐसे में आपका अन्य लोगों से ज्यादा आमना सामना ना हो।

लव – प्रेम जीवन में तकरार हो सकती है, इसलिए समय की मांग को देखते हुए धैर्य का परिचय दें और अपने प्रियतम के मन की टोह लेते हुए उनको बराबर का दर्जा दें तथा इस संबंध को निभाने का सच्चे दिल से प्रयास करें।

व्यवसाय – हाल में हुआ कोई नुकसान या बीमारी आपको यह जाँचने में प्रेरित करेंगे कि आप क्या विश्वास करते हैं और किस तरह से जीना चाहते हैं।

स्वास्थ्य – इस समय दौरान आलस्य को त्याग कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रखनी होगी और प्रतिदिन नियमित रूप से टहलने या जाॅगिंग करने जाना चाहिए।

भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5

कर्क – पॉजिटिव – आप जितना समर्थन दे रहे हैं उससे कई गुना अधिक प्राप्त कर रहे हैं इससे आप अपने विचारों को भी विकसित कर पाएंगे जिससे आपके कार्यस्थल में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी।

नेगेटिव – आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा, जिससे पारिवारिक जीवन में आपको खुशी की थोड़ी कमी महसूस होगी। संतान की ओर से कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन पारिवारिक जीवन वैसे शांत रहेगा। ग्रहों का जम घट कुटुंब में समस्याओं को इंगित करता है।

लव – यदि आप विवाहित हैं तो, दांपत्य जीवन में होने वाली हलचल से अभी आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, क्योंकि केतु की सप्तम भाव में उपस्थिति दांपत्य जीवन में आपके मन को लगने से रोकेगी।

व्यवसाय – आप इस दौरान अपने जीवन साथी के लिए काफी खर्चा करेंगे और विपरीत लिंगी मित्रों के साथ अधिक समय और धन को लगाएंगे। पैतृक व्यवसाय से अच्छी आमदनी होने की उम्मीद कर सकते हैं।

स्वास्थ्य – आपको अनुलोम विलोम तथा प्राणायाम क्रिया भी करनी चाहिए, जिससे आपको मानसिक शांति प्राप्त हो और आपका मन प्रफुल्लित रहे।

भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 3

सिंह – पॉजिटिव – अभी आपके लिए यह भी ज़रूरी है कि आप संभावनाओं का उपयोग किस प्रकार से करते हैं। आपकी आध्यात्मिक या बौद्धिक जागृति आपकी सबसे बड़ी ताकत है जो आपके साथियों को प्रभावित और आश्चर्यचकित करेगी।

नेगेटिव – आप स्वयं को परिवार के अन्य लोगों से बेहतर मानकर अपनी बात को ही सभी से मनवाने का प्रयास करेंगे और इसमें आपकी मत भिन्नता काफी लोगों से हो सकती है, चाहे वह आपकी माताजी हों या अन्य कोई व्यक्ति। ऐसे में आपका उनसे झगड़ा होने के पूरे योग बन सकते हैं, इसलिए धैर्य के साथ रहें।

लव – यह समय प्यार के मामले में मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा। आपको अपने जीवन में अपने प्रियतम के महत्व को स्वीकार करना होगा। आपका मन थोड़ा उचट सकता है।

व्यवसाय – इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले काफी बेहतर होगी और आप आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे।

स्वास्थ्य – मंगल की स्थिति मानसिक रूप से तनाव को बढ़ाएगी और साथ ही साथ हार्मोन से संबंधित समस्याओं को जन्म दे सकती है।

भाग्यशाली रंग: मरुन, भाग्यशाली अंक: 7

कन्या – पॉजिटिव – आपका सोशल सर्कल इस समय आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। निसंदेह दूसरे लोगों के विचार मानसिक रूप से विस्तार करने में आपकी सहायता करेंगे। आपके लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है।

नेगेटिव – भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है, लेकिन उनके कारण आपके कुछ खर्चे भी बढ़ सकते हैं। किसी कागजी कार्य को हल करने के लिए बैठक ज़रूरी हो सकती है, शायद जिसका परिणाम आपके लिए करियर में बदलाव हो।

लव – आपके दांपत्य जीवन में प्रेम की वृद्धि करेगा और आपको एक दूसरे के नज़दीक लेकर आएगा। मंगल की स्थिति ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर व्यर्थ की बहस करा सकती है, जिसके प्रति आपको सचेत रहना चाहिए।

व्यवसाय – शुक्र आपके खर्चों को बढ़ाता रहेगा और आप अपनी सुख-सुविधाओं पर काफी हद तक खर्च करेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी आपकी आमदनी अधिक रहने से आपको कोई बड़ी चुनौती पेश नहीं आएगी।

स्वास्थ्य – कुछ लोगों को शरीर में गांठ होने की संभावना रहेगी।

भाग्यशाली रंग: आशमानी, भाग्यशाली अंक: 6

तुला – पॉजिटिव – बॉस या पिता के समान कोई व्यक्ति इस समय आपकी प्रशंसा करेगा। कार्य-स्थल पर आपकी दक्षता को नोट किया जाएगा और आपके प्रयासों को पुरस्कार मिल सकता है। अभी बोनस या स्थिति में विकास की भी उम्मीद है।

नेगेटिव – आने वाली कठिनाइयों के लिए पहले से ही तैयार रहें। किसी हानि, चोरी या दुर्घटना से बचने के लिए खास सावधानियां बरते। करियर में बदलाव की संभावना है, लेकिन इससे आपको अस्थायी धन का नुकसान हो सकता है।

लव – बात का बतंगड़ बनने से मामला बिगड़ सकता है। आपको खुले दिल से उनका मत भी जानना चाहिए, ताकि आप समस्या की जड़ को पहचान कर समय रहते उसका निदान कर सकें।

व्यवसाय – ग्रहो कि स्थिति आपकी आर्थिक स्थिति को बढ़ाने में और उसे सुदृढ़ करने में काफी हद तक आपकी मदद करेगी और इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है।

स्वास्थ्य – वाहन चलाते समय सीट बेल्ट या फिर हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करें।

भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 5

वृश्चिक – पॉजिटिव – आपका नया खोजा गया सामाजिक जीवन आपके जीवन के कई पहलुओं पर अपनी छाप छोड़ रहा है। आप अपने इस नए रवैये का मज़ा लेना चाहते हैं जो आपको निर्णय लेने में भी मदद करेगा।

नेगेटिव – थोड़ा सा समय अपने परिवार को भी दें। बेशक आप उनके साथ रहकर उन्हें समय न दें, लेकिन उनकी जरूरतों को और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों के बारे में ज़रूर विचार करें, क्योंकि ऐसा संभव है कि पिछले काफी समय से आप अपनी निजी परेशानियों की वजह से अपने निकट के लोगों से कुछ अलग तथा कटे कटे से रहे हों।

लव – शुक्र की दशा भाव में स्थिति और ऐसे में आपका रिश्ता किसी ऐसे मुकाम पर पहुंच सकता है, जिसकी आपने कल्पना नहीं की थी। अनचाही स्थितियां आपके प्रेम जीवन को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेंगी और आप समझ नहीं पाएंगे कि आखिर हो क्या रहा है।

व्यवसाय – आपकी आमदनी में अच्छी खासी वृद्धि होगी, लेकिन साथ ही साथ खर्चे भी बने रहेंगे, जिससे आपको जहां एक ओर धन के आगमन से प्रसन्नता होगी, तो वहीं धन के जाने से कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं।

स्वास्थ्य – आरोग्य ठीक-ठाक रहेंगे।

भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 2

धनु – पॉजिटिव – प्रकाशन, शिक्षण और अकादमिक व्यवसाय के लोगों के लिए यह अच्छा और लाभदायक समय है। आपकी सबसे बड़ी ताकत आध्यात्मिक, धार्मिक और बौद्धिक जागृति है जिसमे लगातार विकास हो रहा है। इसके बढ़ने से आपको अपनी उपलब्धि और रचनात्मकता दोनों को बाहर लाने में मदद मिलेगी।

नेगेटिव – इस समय आपको परिवार और दांपत्य जीवन के बारे में विशेष रूप से ध्यान देना होगा। अपने मन की भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त कीजिए ताकि अन्य लोग भी उन्हें समझ सकें।

लव – प्रेम जीवन में तनाव बढ़ सकता है और साथ ही आपके व्यवहार में थोड़ी उग्रता बढ़ सकती है जिसकी वजह से आप बात बात में धैर्य खो बैठेंगे और अपने प्रियतम पर खीझ उतार सकते हैं।

व्यवसाय – अन्य क्षेत्रों में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी और आप इस समय अच्छी प्रगति दर्ज कराएँगे। बहुत समय से जिस बात की आपको प्रतीक्षा थी, वह इस बार हो सकती है।

स्वास्थ्य – बृहस्पति की स्थिति आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का पूरा प्रयत्न करेगी।

भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 4

मकर – पॉजिटिव – रिश्तेदार, विशेष रूप से पिता की तरह किसी व्यक्ति या बच्चे से मिलें जिन्हे आपकी ज़रूरत है। आध्यात्मिकता आपके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए मान्यताओं की जांच और नए शोध के लिए समय निकालें। सामाजिक सर्कल की गतिविधियां आपको नए विचार और दीर्घकालिक योजनाएं प्रदान करेंगी।

नेगेटिव – आपकी निजी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी और साथ ही साथ आपको इस ओर ध्यान देना होगा कि आपके आसपास के लोग आपको बेहतर तरीके से समझ पाएँ, ताकि किसी को भी आपके प्रति ग़लतफहमी ना हो, क्योंकि इसकी वजह से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। 

लव – आपका प्रियतम भी आपसे खुश नहीं रहेगा। वास्तव में आपकी लव लाइफ के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय होगा जिसका सामना आपको पूरी सूझबूझ और समझदारी के साथ करना होगा, तभी आप अपनी लव लाइफ को बचा पाएंगे।

व्यवसाय – आप धन संचय कर पाने में सफल होंगे और केवल इतना ही नहीं, आपको अथवा आपके जीवन साथी को किसी विशेष उपलब्धि से नवाजा जा सकता है।

स्वास्थ्य – राहु की उपस्थिति कुछ समस्याएं दे सकती हैं।

भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8

कुंभ – पॉजिटिव – कार्यस्थल में सफलता आपके साथ है। दूसरों से मिली वाहवाही का मज़ा लें। आप कड़ी मेहनत करते हैं और दूसरे लोग आपकी योग्यता की प्रशंसा कर रहे हैं। इससे आपके करियर में परिवर्तन हो सकता है, जो शायद वेतन में वृद्धि या पदोन्नति होगी।

नेगेटिव – आपका जीवन साथी आपसे खर्चों की डिमांड कर सकता है और उन्हें अपनी सुख-सुविधाओं और विशेष रूप से गैजेट्स के ऊपर खर्च करने के लिए वे आपको कह सकते हैं। अपनी आवश्यक जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करें और जीवन साथी की भावनाओं को भी सम्मान दे।

लव – आपको इस समय प्रियतम के साथ ज्यादा समय बिताने से बचना चाहिए और अति आवश्यक होने पर ही बातचीत करनी चाहिए, जिससे व्यर्थ की लड़ाई से बचा जा सके।

व्यवसाय – आपको धन संबंधी कमी की अपेक्षा धन प्राप्ति के योग ज्यादा बनेंगे। इस दौरान आप कुछ हद तक धन संचय कर पाने में भी सफल रहेंगे।

स्वास्थ्य – शनि कि स्थिति जहां आपके स्वास्थ्य को कमजोर कर सकती है।

भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 7

मीन – पॉजिटिव – आपको ऐसा भी महसूस हो सकता है कि अभी आपको कोई ऐसी ऊर्जा प्राप्त हुई है जिसके बारे में आप किसी को समझा नहीं सकते। अतीत में किये गए काम और कड़ी मेहनत का फल भी आपको मिलने वाला है।

नेगेटिव – आपका जीवन साथी किसी अन्य की बातों में आकर आपको गलत समझ भी सकता है। ऐसे में आपको चाहिए कि उनसे साफ-साफ बात करें और अपना पक्ष रखें, ताकि आपसी नासमझी समाप्त हो जाए और आपका रिश्ता पहले की तरह खिल उठे।

लव – दांपत्य जीवन में रह-रहकर तनाव बढ़ सकता है और विशेष रूप से आपको जीवन साथी से संबंधित कुछ खर्च करने पड़ेंगे जिसमें से उनकी स्वास्थ्य के खर्चे भी शामिल होंगे।

व्यवसाय – जीवनसाथी का भाग्य आपके भाग्य को मजबूती देगा और इस वजह से इस समय आपको अपनी कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे और लाभ की प्राप्ति भी होगी।

स्वास्थ्य – राहु किसी अचानक से प्रकट हुई बीमारी को बता रहा है।

भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 3

Related posts

ब्रिटेन में सूंघने वाली कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू, दावा; यह सीधे फेफड़ों पर असर करेगी और इम्यून रेस्पॉन्स का पता चलेगा

News Blast

कोरोना की दूसरी लहर रोकना चाहते हैं तो मास्क पहनना मत छोड़िए क्योंकि केवल लॉकडाउन से वायरस नहीं रोका जा सकता 

News Blast

आषाढ़ महीने की द्वादशी तिथि आज, इस दिन वामन पूजा करने की परंपरा है

News Blast

टिप्पणी दें