September 17, 2024 : 8:04 PM
Breaking News
Uncategorized

9वीं-10वीं में 5 की जगह 9 विषय पढ़ने का ऑप्शन, 11वीं के लिए शुरू किए गए तीन स्किल कोर्स

दैनिक भास्कर

Apr 11, 2020, 09:25 AM IST

सीबीएसई के 9वीं-10वीं क्लास के छात्रों को अब नौ विषय पढ़ने का विकल्प मिला है। पांच अनिवार्य विषयों यानी इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, सोशल साइंस और साइंस के अलावा वे चार और विषय ले सकते हैं। छठा सब्जेक्ट कोई स्किल सब्जेक्ट होगा और 7वां विषय तीसरी भाषा होगी। 8वां और 9वां विषय आर्ट एजुकेशन, हेल्थ फिजिकल एजुकेशन और वर्क एक्सपीरियंस में से चुनना होगा। आठवें और नौवें विषय का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर ही होगा। 

तीन ग्रुप्स में बांटे विषय

सभी विषयों को क्लब किया गया है और छात्र पसंद के मुताबिक किसी भी ग्रुप को चुन सकते हैं। मुख्य रूप से तीन ग्रुप हैं मुख्य विषय, ऐच्छिक विषय और भाषा। अगर कोई छात्र तीन अनिवार्य शैक्षिक विषयों जैसे विज्ञान, गणित या सामाजिक विज्ञान में से किसी एक में फेल हो जाता है और स्किल सब्जेक्ट में पास हो जाता है तो जिस विषय में फेल हुआ है, उसकी जगह स्किल सब्जेक्ट का नाम जोड़कर 10वीं का रिजल्ट तैयार होगा।

नए सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

सीबीएसई ‘डिजाइन-थिंकिंग’, ‘फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर’ और ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ नाम से तीन नए विषयों की शुरुआत कर रहा है। ये विषय सत्र 2020-2021 से कक्षा 11वीं को पढ़ाए जाएंगे।

टिप्पणी दें