- इंस्टाग्राम पर अमूल इंडिया के पेज पर लोगों से घर पर रहने की अपील की गई
- पोस्ट में अमूल गर्ल घर से लैपटॉप पर काम करती नजर आई, सोशल मीडिया पर शेयर हो रही पोस्ट
दैनिक भास्कर
Mar 18, 2020, 05:47 PM IST
हेल्थ डेस्क. महामारी के बढ़ते मामलों के बीच अमूल गर्ल ने लोगों से घर में रहकर कोरोना वायरस से लड़ने की अपील की है। इंस्टाग्राम पर अमूल इंडिया के आधिकारिक पेज पर पोस्टर की मदद से यह मैसेज दिया गया है। पोस्टर में अमूल गर्ल लैपटॉप पर घर से काम करती नजर आ रही है। उसके एक हाथ में सैंडविच है और लोगों को घर पर रहकर कोरोना वायरस कंट्रोल करने की अपील कर रही है।
20 घंटे में 44,800 से अधिक लाइक
इंस्टाग्राम पर पोस्ट के 20 घंटों के अंदर से 44,800 से अधिक लाइक मिले। पोस्ट में लोगों को एकांत में रहने की सलाह दी गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस पहल को पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।
वायरस से बचने हाथ धोने की अपील भी की
अमूल समय-समय देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखता है। हाल ही में अमूल ने कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों से बार-बार हाथ धोने की अपील भी की थी।
#Amul Topical: Precautions against the Coronavirus! pic.twitter.com/kdilfocb0f
— Amul.coop (@Amul_Coop) March 3, 2020