October 10, 2024 : 11:18 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

पुनर्वसु नक्षत्र और मिथुन राशि में चंद्रमा होने से आज 7 राशि वाले लोग हो सकते हैं परेशान

  • आज कुछ लोगों के कामकाज में आ सकती हैं रुकावटें, कुछ लोगों के लिए रहेगा तनाव वाला दिन

दैनिक भास्कर

Apr 28, 2020, 08:32 PM IST

बु़धवार 29 अप्रैल यानी आज चंद्रमा पुनर्वसु नक्षत्र और मिथुन राशि में रहेगा। इस कारण ग्रहण और गद नाम के 2 अशुभ योग बन रहे हैं। इनके कारण कुछ लोगों को अनजाना डर बना रहेगा। दिनभर तनाव रहेगा। कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं। एस्ट्रोलाॅजर बेजान दारुवाला के अनुसार आज 12 में से 7 राशियों को संभलकर रहना होगा। वहीं अन्य 5 राशियों को सितारों का साथ मिल सकता है।

एस्ट्रोलाॅजर बेजान दारुवाला के अनुसार आज आपके लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन  

मेष – पॉजिटिव – परिवार की स्थिति अनुकूल रहेगी और परिवार में सुख शांति देखने को मिल सकती है। समाज में परिवार को अच्छा नाम मिलेगा और आप लोगों की ख्याति बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त भाई बहनों की ओर से भी आपको सहयोग और समर्थन की प्राप्ति होगी।

नेगेटिव – अपने विचारों में बदलाव लाएं और इसके लिए शांति से सोचना व ध्यान अच्छे तरीके हैं। बुराइयों या खुद का नाश करने वाले स्वभाव को बढ़ावा न दें। मार्गदर्शन के लिए सलाहकारों या शिक्षकों के पास पाएं। उद्देश्य की भावना को स्थापित करें।

लव – आप के लिए जो सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, वह है आपका प्रेम जीवन और उसकी वजह है पंचम भाव में जमावड़ा बना कर बैठे शनि, मंगल और बृहस्पति की युति।

व्यवसाय – बांड काफी मजबूत होगा और आप हर कार्य को और भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे, क्योंकि आपके अंदर हौसला बढ़ेगा।

स्वास्थ्य – किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि कोई भी समस्या बड़ा रूप ना ले पाए।

भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 9

वृष – पॉजिटिव – आप अपने किसी पुराने घर को रिकंस्ट्रक्ट करा सकते हैं या फिर कोई नया प्लाॅट खरीद कर उसका निर्माण कर सकते हैं। परिवार के लोगों का आपको हर काम में सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा और वे आपका मार्गदर्शन भी करेंगे। आवश्यक होने पर आर्थिक तौर पर भी वे आपकी मदद करेंगे।

नेगेटिव – जिन जवाबों को आप ढूंढ रहे हैं उन्हें पाने करने के लिए मेहनत और रिसर्च करें। अभी दूसरे लोगों की समस्याओं या मतभेदों में न पड़ें। कोई चिंता या दबाव आपके जीवन में ठहराव ला सकता है ऐसे में थोड़ा आराम करें और अपने बारे में सोचें।

लव – परिस्थिति विचारों का मतभेद कराने के साथ-साथ रिश्ते में अलगाव भी करवा सकती है। ऐसे में आपको बहुत सोच समझ कर आगे बढ़ना चाहिए और संभव हो तो अपने प्रियतम से कम से कम मिलें।

व्यवसाय – घर पर व्यवसाय शुरू करने के लिए यह समय शुभ है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अवसरों का कैसे प्रयोग करते हैं।

स्वास्थ्य – जोड़ों में दर्द की शिकायत रह सकती है।

भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 5

मिथुन – पॉजिटिव – पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो, यह समय काफी हद तक अच्छा रहने वाला है और इस दौरान आपके परिवार में कोई नई प्रॉपर्टी खरीदे जाने की भी संभावना दिखाई देती है। कुछ लोगों को वाहन का सुख भी मिल सकता है।

नेगेटिव – आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से थोड़ा अच्छा व्यवहार करने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि उनसे आपके संबंधों पर थोड़ा असर पड़ सकता है। दूसरों में मामलों से दूर रहें और अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें।

लव – हो सके तो प्रेमीजन से अधिक मिलने के कारण होने वाली विभिन्न प्रकार की बातचीत से बचा जा सके और आपका रिश्ता टूटने से बच जाए। हालांकि जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उनके जीवन में इस महीने किसी की दस्तक हो सकती है।

व्यवसाय – प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई डील कर सकते हैं, जो आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होगी और फायदा मिलेगा। समय आर्थिक स्थिति के लिहाज से काफी बेहतर रहने वाला है।

स्वास्थ्य – ग्रहो कि स्थिति आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे सकती है।

भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 1

कर्क – पॉजिटिव – माता-पिता, भाई-बहन और कुटुम्बीजन हर काम में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे। आपको इससे अधिक और क्या चाहिए। मामा पक्ष के लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा।

नेगेटिव – इन दिनों आप पर काम का प्रेशर बहुत अधिक हैं किन्तु उनसे निपटना आपके लिए आसान हैं। अपने सांसारिक व्यवसाय से कुछ समय निकालें ताकि आप खुद से पूछ सकें कि अपने जीवन को आप कैसे बेहतर बना सकते हैं।

लव – बार-बार विरोधाभास की स्थिति का निर्माण करेंगे और इसकी वजह से आपकी लव लाइफ में नेगेटिविटी अधिक बढ़ सकती है और आप दोनों अर्थात आप और आपके प्रियतम के बीच झगड़ा और विवाद होने की संभावना अधिक रहेगी।

व्यवसाय – भाग्य पूरा साथ देगा। हालांकि उसके बाद अपने प्रयासों से ही आपको सफलता मिलेगी। आप अपनी सूझबूझ और समझदारी से इस समय को बेहतरीन बना सकते हैं।

स्वास्थ्य – ग्रहों कि स्थिति मानसिक रूप से तनाव को बढ़ाने का काम करेगी।

भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5

सिंह – पॉजिटिव – आपको महिला सहकर्मियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा और वे आप को आगे बढ़ाने में अपनी ओर से योगदान करेंगी। सरकारी क्षेत्र से आपको अच्छे परिणाम दिलवा सकता है। अभी आपके पास जो समर्थन है,उस तरफ ध्यान दें। 

नेगेटिव – कुछ चीज़ें आपके मन को भटका सकती हैं और आप अपने लक्ष्य से दूर जा सकते हैं। इस वक्त आपको बस अपने काम पर ध्यान देना है क्योंकि यहाँ हर व्यक्ति के अपने अपने गुण और पहचान होती है लेकिन सबका पूरा योगदान देना ही विजेता की जीत का आधार है।

लव – आप का प्रेमीजन आपके जीवन का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकता है, लेकिन किसी भी नए रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले भली प्रकार सोच विचार कर लें, ताकि बाद में पछताना ना पड़े।

व्यवसाय – सहकर्मी आपका गलत फायदा उठा सकते हैं और आपके विरुद्ध प्रयोग भी कर सकते हैं। आप अपने काम के लिए स्वयं पर अधिक निर्भर रहें।

स्वास्थ्य – आपको आंखों, निद्रा संबंधित बिमारी हो सकती है।

भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8

कन्या – पॉजिटिव – आपके पराक्रम और प्रयासों में वृद्धि होगी और इन प्रयासों की वजह से ना केवल आपको मान सम्मान और ख्याति की प्राप्ति होगी। आपने जो शिक्षा ग्रहण की है अथवा यदि आपकी कोई विशेष रुचि है तो, उसके माध्यम से भी आपको अच्छे धन प्राप्ति का अवसर मिलेगा।

नेगेटिव – शोध करें, विशेषज्ञों से बात करें या आध्यात्मिक ज्ञान ग्रहण करें। किसी उद्देश्यपूर्ण मिशन में शामिल होकर वो दुःख या तनाव जिसे आप महसूस कर रहे हैं वो दूर होगा।

लव – अपनी बात को अपने प्रियतम पर थोपने की आदत से आपको बचना चाहिए और अपने साथ-साथ उन्हें भी बराबर का दर्जा देते हुए उनकी बात भी सुनें और समझें। ऐसा करना आपकी लव लाइफ को बेहतर बना सकता है।

व्यवसाय – यदि आप नौकरी करते हैं तो, आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने सहकर्मियों से थोड़ा चौकन्ना रहना चाहिए और अपनी हर बात या कोई कमज़ोरी उन्हें ना बताएं।

स्वास्थ्य – पैरों संबंधित समस्याएं हो सकती है।

भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 4

तुला – पॉजिटिव – शुक्र की स्थिति आपके सुखों में वृद्धि करेगी। आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं, जिसमें कोई विरासत या पैतृक संपत्ति भी शामिल है। पारिवारिक जीवन की ओर से इस समय आप काफी खुश रहेंगे और आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा।

नेगेटिव – खर्चों पर नियंत्रण रखना आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती का काम होगा। किसी क़ानूनी मामले या अन्य समस्या के कारण आपको एकदम अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। रिस्की व्यापार या बुराईयों से दूर रहें और अच्छे से निवेश करें।

लव – आपके जीवनसाथी के व्यवहार को थोड़ा उग्र बनाएगा और आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर सत्ता संघर्ष अर्थात अहम की लड़ाई को बढ़ावा देगा। इससे आपके रिश्ते में समस्याएं जन्म लेंगी।

व्यवसाय – कोई भी स्थिति बन रही हैं, तो इन्हें सहर्ष स्वीकार करें, क्योंकि इससे जीवनसाथी यदि कार्यरत हैं तो, उनका आपको अच्छा साथ मिलेगा और आप दोनों मिलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा पाएंगे।

स्वास्थ्य – इस दौरान हो सकता है कि आपको नींद कम आए अथवा बहुत ज्यादा आए।

भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5

वृश्चिक – पॉजिटिव – आपके परिवार के प्रत्येक सदस्य को एक दूसरे के निकट आने का मौका मिलेगा और एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ भी पाएंगे तथा रिश्तो में जो धूल जमी पड़ी है, वह भी छँटेगी और आप सभी का अपनापन बाहर आएगा। एक परिवार में यही सब कुछ आवश्यक होता है और इस समय ऐसा होने की पूरी संभावना रहेगी।

नेगेटिव – इस समय खुद पर विश्वास रखें और अपने अंतर्ज्ञान का पालन करें। अपने साथी या किसी क़रीबी के साथ एक बैठक अभी बेहद ज़रूरी है। अभी दृश्यों या वातावरण में बदलाव आपको उत्साहित कर रहा है लेकिन यात्रा की समस्याओं के लिए भी तैयार रहें।

लव – प्रेमीजन को एक दूसरे के साथ अधिक सुकून महसूस नहीं कर पाएंगे, लेकिन थोड़ा धैर्य धारण करें। यदि आप विवाहित हैं तो, इस समय काफी अच्छे परिणाम लेकर आएगा।

व्यवसाय – नौकरी करने वालों को सूर्य अच्छी तरक्की दिलवाएगा और आपके व्यापार को ऊँचाइयों पर ले जाने में सक्षम बनाएगा। ऐसी स्थिति में आपका व्यापार तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा और आप दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करने लगेंगे।

स्वास्थ्य – आंखों में कोई परेशानी हो सकती है।

भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 6

धनु – पॉजिटिव – यदि आपका जीवन साथी कहीं कार्यरत है अथवा व्यापार करते हैं, तो यह समय उन्हें विशेष उपलब्धि दिलाने वाला साबित हो सकता है और उन्हें आशातीत धन की प्राप्ति भी हो सकती है। बहुत से लोग आपके प्रयासों के लिए आपके बारे में अच्छा सोचते हैं।

नेगेटिव – अपने दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास आपको करने चाहिएं। अतीत पर न ध्यान न दें। इसकी जगह आने अपनी मंज़िल पर ध्यान दें, क्योंकि इस चरण में करियर में बदलाव हो सकता है।

लव – स्थिति में अचानक से बदलाव आएँगे और आपका दांपत्य जीवन पहले से भी बेहतर बन जाएगा। इसके साथ साथ आप दोनों के बीच की समझदारी आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी।

व्यवसाय – आपको आर्थिक तौर पर किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। हां फिर भी आप अपने खर्चों के बारे में थोड़ा ध्यान रख सकते हैं।

स्वास्थ्य – आपकी एड़ियों और पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है।

भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 8

मकर – पॉजिटिव – आप की व्यवहारिकता में वृद्धि होगी तथा आपके व्यवहार में हास्य का पुट आएगा, जिससे आपके आसपास के लोग आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे, क्योंकि आप बात बात में हंसी मज़ाक कर लोगों के मन को हल्का भी करेंगे। थोड़ी आमदनी भी आपके लिए पर्याप्त रहेगी।

नेगेटिव – भाई बहनों से आपको अच्छी सहायता मिलेगी, लेकिन वे अपनी निजी परेशानियों के शिकार हो सकते हैं, जिसमें उनकी सहायता आपको ही करनी होगी। अपनी बुराइयों या गलत निर्णयों के माध्यम से मिली असफलताओं से उबरने के लिए कार्य करें।

लव – आप और आपके प्रियतम के बीच संवाद सुधरेंगे और एक दूसरे से अपने मन की फीलिंग शेयर करेंगे, जिससे आपकी एक दूसरे को समझने की स्थिति और भी बेहतर बनेगी और आपका रिश्ता मजबूती की दिशा में आगे बढ़ेगा।

व्यवसाय – आप व्यवसाय करते हैं तो, आपको बृहस्पति की कृपा से लाभ मिलेगा और यदि आपका जीवन साथी कामकाजी है, तो इस दौरान उनको अच्छा धन लाभ होगा, जिसकी वजह से आपको भी लाभ होगा और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

स्वास्थ्य – आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना चाहिए क्योंकि शारीरिक परेशानियां बढ़ सकती हैं।

भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 7

कुंभ – पॉजिटिव – आपका आचरण धार्मिक होगा और धर्म-कर्म के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा दान, दक्षिणा और पुण्य कर्म भी करेंगे। कुछ क्षेत्रों को छोड़कर आप को आमतौर पर सामान्य परिणाम प्राप्त होंगे जिससे यह समय आपके अच्छे समय में से एक कहलाएगा।

नेगेटिव – जीवन के इस चरण में आपकी ख़ुशी आपकी बातचीत की क्षमता पर निर्भर करती है खास कर अपने जीवन के खास व्यक्तियों के साथ। कोई हालिया मृत्यु या बीमारी आपके लिए दुःख या संघर्ष का कारण बन सकती है। 

लव – आपको थोड़ा सा समझदारी का परिचय देना होगा, क्योंकि इस समय की स्थिति में आपके प्यार को किसी की नजर लग सकती है, अर्थात किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आपके प्यार में दिक्कतें आ सकती हैं।

व्यवसाय – अपनी राशि में स्थित शुक्र आपको हर प्रकार की सुख सुविधाओं का आनंद लेने योग्य बनाएगा और इसके लिए आपको भरपूर आमदनी भी दिलवाएगा।

स्वास्थ्य – आपको कमर में दर्द कि शिकायत हो सकती है।

भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 1

मीन – पॉजिटिव – यह समय आपके पारिवारिक जीवन के लिए बेहतरीन रहने वाला है और इस दौरान परिवार के सदस्यों में एक दूसरे के प्रति आपसी सद्भाव, प्रेम और स्नेह की भावना देखने को मिलेगी तथा घर में सुख सुविधाओं की वृद्धि होगी।

नेगेटिव – रिश्तों को आपके ध्यान की आवश्यकता हैं। इस समय कोई ऐसा व्यक्ति आपको नज़रअंदाज़महसूस करेगा जिसका आपके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है जैसे आपके सहकर्मी या चचेरे भाई-बहन।

लव – आपको विशेष रूप से अपने प्रियतम के साथ बैठकर सारी स्थिति से उन्हें अवगत करा देना चाहिए, ताकि ना ही आपके मन में और ना ही उनके मन में किसी बात को लेकर कोई ग़लतफहमी रहे, जो आगे चलकर आपको परेशान करे।

व्यवसाय – सरकारी क्षेत्र से भी किसी प्रकार का लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है। अगर आप सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं तो, आपको सरकारी भवन या वाहन का सुख भी मिल सकता है।

स्वास्थ्य – एसिडिटी, अपच कि शिकायत रह सकती है।

भाग्यशाली रंग: मरुन, भाग्यशाली अंक: 3

Related posts

4 अगस्त से शुरू हो गया है भाद्रपद महीना 2 सितंबर तक रहेगा, इन दिनों में आएंगे जन्माष्टमी और गणेश उत्सव जैसे बड़े पर्व

News Blast

इजरायल का चौंकाने वाला मामला:नवजात बच्ची के पेट में मिले एक से अधिक भ्रूण, 10 हफ्ते पुराने इन भ्रूण में हड्डियां और हार्ट विकसित हो चुके थे; सर्जरी करके इसे हटाया गया

News Blast

छत पर ड्रम में उगाए 40 से ज्यादा किस्म के आम, ग्राफ्टिंग तकनीक से आम की नई किस्म ईजाद की; दावा किया कि यह सबसे मीठी प्रजाति

News Blast

टिप्पणी दें