March 29, 2024 : 6:32 PM
Breaking News
Uncategorized

एनटीए ने फिर बढ़ाई नीट-जेईई के करेक्शन प्रोसेस की आखिरी तारीख, अब 3 मई तक कर सकते हैं सुधार

दैनिक भास्कर

Apr 17, 2020, 01:39 AM IST

कोरोना वायरस के जारी प्रकोप के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर नीट और जेईई परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार प्रक्रिया की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब स्टूडेंट्स 3 मई तक एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करवा सकते हैं। एनटीए ने 19 मार्च से करेक्शन प्रोसेस रिओपन कर दी थी। उम्मीदवार अपने फॉर्म में बदलाव ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। 

पहले भी बढ़ चुकी तारीख

इससे पहले सरकार के आदेश के बाद एनटीए ने सुधार करने और एग्जाम सेंटर बदलने की आखिरी तारीख 14 अप्रैल, 2020 तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 3 मई कर दिया है। इससे पहले अपनी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में एनटीए ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवार उसी लिंक का उपयोग करके सुधार कर सकते हैं। 

ऐसे करें सुधार

  • सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in और  jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद सुधार विंडो से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद एनटीए नीट 2020 और जेईई मेन 2020 एप्लिकेशन करेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां अपनी डिटेल्स जैसे नाम, रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें।
  • जरूरी सुधार करें और इसे डाउनलोड कर लें।

टिप्पणी दें