दैनिक भास्कर
May 04, 2020, 10:41 AM IST
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) ने पीजी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर देख सकते हैं।
1 मई से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक लिखित परीक्षा का आयोजन 5 जून को किया जाएगा। संस्थान ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख से पहले अपना परीक्षा शुल्क जमा कर दें। 1 मई से शुरू हो चुका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 8 मई को शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद स्वीकृत मूल पंजीकरण वाले उम्मीदवार ही अंतिम पंजीकरण के लिए कोड जनरेशन के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
8 मई तक करें सुधार
साथ ही उम्मीदवार आखिरी रजिस्ट्रेशन में किसी तरह का सुधार 8 मई तक ही कर सकते हैं। जारी हुई आखिरी तारीख के बाद कोई सुधार की अनुमति नहीं है। इससे पहले एम्स पीजी परीक्षा लॉकडाउन के कारण रद्द कर दी गई थी। कोरोनावायरस के कारण जारी लॉकडाउन को बढ़ाने की वजह से अंतिम पंजीकरण तिथियों को भी बार-बार बदला जा रहा है।