December 6, 2024 : 3:38 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

काले पेंट के उदाहरण से समझिए हड़बड़ी में हाथ धोने के बाद वायरस जिंदा तो नहीं, देखिए वीडियो

  • आंख, नाक या मुंह पर हाथ लगाने और खांसने या छींकने के बाद हमेशा हाथ धोएं
  • हाथ धोते वक्त हथेलियों को आपस में रगड़ें और अंगूठों को अच्छे से हल्के-हल्के रगड़ना न भूलें

दैनिक भास्कर

Mar 23, 2020, 07:21 PM IST

हेल्थ डेस्क. ज्यादातर लोग हड़बड़ी में हाथ धोते हैं, नतीजा हाथों पर किटाणु रह जाते हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है। हाथ धोने का सही तरीका क्या है इसे एक वीडियो समझा जा सकता है। जिसमें पेंट की मदद से समझाया गया है।

हाथ धोने से जुड़ी 4 अहम बातें

  • 12 स्टेप का पालन करना जरूरी : वीडियो के मुताबिक, जहां ब्लैक पेंट नहीं, वहां किटाणु अभी भी हैं। साबुन से हाथ धोते समय भी यही ध्यान रखने की जरूरत है। हाथ धोते समय डब्ल्यूएचओ के बताए 12 चरण का पालन करना बेहद जरूरी है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। 
  • 20 सेकंड तक हाथ मलें: डब्ल्यूएचओ के मुताबिक हाथ धोते वक्त करीब 20 सेकंड तक उन्हें अच्छे से मलें। हाथ धोने के बाद उन्हें तौलिए या ड्रायर से साफ करना न भूलें।
  • हर हिस्से तक साबुन पहुंचना जरूरी : हाथ धोते वक्त हथेलियों को आपस में रगड़ें। दोनों हाथों की उंगलियों को जोड़कर मलें। अंगूठों को अच्छे से हल्के-हल्के रगड़ना न भूलें।
  • हाथ कब-कब धोना चाहिए : आंख, नाक या मुंह पर हाथ लगाने के बाद तुरंत धोएं। मुंह पर हाथ रखकर खांसने या छींकने के बाद हमेशा हाथ धोएं। खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोएं। इसके अलावा किसी अजनबी व्यक्ति के संपर्क में आने या सरफेस पर हाथ लगने के बाद हाथों को जरूर धोएं।

Related posts

4 नवंबर को चंद्र के साथ ही पूर्व दिशा में मंगल, पश्चिम दिशा में शनि और गुरु भी आसानी से दिखाई देंगे

News Blast

इजरायली वैज्ञानिकों की चौंकाने वाली रिसर्च:शादीशुदा जीवन में तनाव सिगरेट पीने जितना जानलेवा; ऐसे पुरुषों में स्ट्रोक से मौत का खतरा 69% तक; इनकी मौत के आंकड़े 19% तक बढ़े

News Blast

शरीर का सबसे उपयोगी और सबसे अनुपयोगी अंग। अभिषेक तिवारी

News Blast

टिप्पणी दें