February 8, 2025 : 7:14 PM
Breaking News
मनोरंजन

धर्मेन्द्र को गांव की याद दिला रहा फार्महाउस के चूल्हे में बना खाना, उम्मीद जताई काेरोना जल्द भाग जाएगा

दैनिक भास्कर

May 20, 2020, 02:13 PM IST

बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र इन दिनों अपने लोनावला वाले फार्महाउस में हैं। लॉकडाउन के कारण वे वहां फंसे रह गए। लेकिन उनका यह समय प्रकृति के नजदीक बीत रहा है। एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए धर्मेन्द्र ने कहा- गांव की याद आ गई, मां के हाथ का खाना याद आ गया। 

कोरोना के खत्म होने की उम्मीद 

वीडियो में धर्मेन्द्र कहते नजर आ रहे हैं – मैं अटक गया हूं यहां पर, अब ट्रैक्टर चला रहा हूं। यहां की ताजी सब्जियां खा रहा हूं। इंजॉय कर रहा हूं। आप ख्याल रखिएगा अपना, घबराईएगा नहीं, ये कोरोना जल्द ही भाग जाएगा। टमाटर सूप पी रहा हूं। 

फार्म में है हरियाली

ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया था, जिसमें बैम्बू ट्री को दिखाकर बता रहे थे कि ये पेड़ बहुत ऊंचा हुआ करता था मगर आंधी के चलते ये गिर गया। इसे उन्होंने आंधी में उड़कर आई एक जड़ से खूबसूरत तरीके से सजाया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र लिखते हैं, ‘आदत हो चलें हैं आप मेरी, कुछ भी ट्वीट कर देता हूं। बूढ़ा बैम्बू आंधी में गिर गया था। जैसे-तैसे इसे संभाला है। उसका आशीर्वाद। जीते रहो लव यू ऑल’।

Related posts

5 महीने में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हुआ 10 हजार करोड़ का नुकसान, अकेले बॉक्स ऑफिस का करीब पौने 4 हजार करोड़ का घाटा

News Blast

डिप्रेशन झेल चुकीं सेलिना जेटली ने कहा, ‘सुशांत इतने टैलेंटेड थे, क्या पता वो भविष्य में इंडिया को पहला ऑस्कर दिला देते’

News Blast

इंटरव्यू:’हंगामा-2′ OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, मिजान जाफरी बोले-फिल्म के थिएटर में न आने से थोड़ा दुखी हूं

News Blast

टिप्पणी दें