February 8, 2025 : 7:12 PM
Breaking News
मनोरंजन

सलीम-सुलेमान के सॉन्ग ‘मालिक मेरे’ का प्रोमो रिलीज, उन्होंने इसे मानव जाति के लिए प्यार व भरोसे का गुलदस्ता बताया

दैनिक भास्कर

May 20, 2020, 03:05 PM IST

मुंबई. ईद के मौके पर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान एक प्रार्थना गीत ‘मालिक मेरे’ लेकर आए हैं, जिसका प्रोमो उन्होंने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इसे उन्होंने ईद का तोहफा कहा है। ये गीत गुरुवार 21 मई को लॉन्च होगा। खास बात ये है कि सभी कलाकारों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर इसे बनाने में योगदान दिया है।

इसका प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए सलीम ने लिखा, ‘आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं ‘मालिक मेरे’ का प्रोमो। ईद के शुभ अवसर पर एक सुंदर प्रार्थना, जब पूरी मानवता महामारी से लड़ रही है। इस गीत को बनाने में शामिल पूरी टीम का आभारी हूं।’

सबने घर पर रहते हुए की मेहनत

आगे उन्होंने लिखा, ‘मालिक मेरे’ को हमने पूरी तरह लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में रहकर बनाया था। इसमें शामिल प्रत्येक सदस्य ने बिना भरपूर नींद लिए कड़ी मेहनत की है, ताकि ईद का तोहफा आप तक समय से पहुंच सके। इसके खूबसूरत बोल कमल हाजी ने लिखे हैं। ये गाना 21 मई को रिलीज होगा। हमें बताना कि प्रोमो आपको कितना अच्छा लगा। इसे अपनी स्टोरी पर साझा करें और हमें टैग करें।’

प्यार और भरोसे का गुलदस्ता बताया

एक दिन पहले इस गीत का पोस्टर शेयर करते हुए सलीम ने लिखा था, ‘हमारी परंपरा के अनुसार हम आपके लिए ‘मालिक मेरे’ गाने के रूप में ईद का तोहफा ला रहे हैं। जो कि पूरी मानव जाति के लिए हमारे प्यार और भरोसे का एक गुलदस्ता है। ये गाना 21 मई को रिलीज होगा। तब तक आप इसे देखिए। ये हमारे लिए बहुत विशेष है क्योंकि इसके पीछे एक कहानी है।’

इन सब कलाकारों की मदद से बना ये गीत

सलीम-सुलेमान की जोड़ी के अलावा इस गीत को तैयार करने में राज पंडित, विपुल मेहता, सलमान अली, फैजल शेख, अदनान शेख, फैज बलोच, शादान फारुकी, हसनैन खान, अंशुमान शर्मा, शक्ति हसीजा, नीरव ठाकर, आफताब खान, राधिका मिस्त्री, धीरेन, बरखा एंड सोन्जल, समीर बंगारा, कुंजन, सुशांत, सागर गोखले और अशोक पंडित ने भी अपना योगदान दिया।

घर पर रहते हुए शूट कराया वीडियो 

सलीम-सुलेमान समेत इस वीडियो में नजर आ रहे सभी कलाकारों ने अपने-अपने घरों की छत या अन्य हिस्सों में रहते हुए इसका वीडियो शूट करवाया है।

Related posts

‘बंटी और बबली 2’ की एक्ट्रेस शरवरी के साथ यशराज फिल्म्स ने की तीन फिल्‍मों की डील, खुद आदित्य ने सालभर तक की उनकी ग्रूमिंग

News Blast

आज संजय लीला भंसाली से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस, दो फिल्मों में सुशांत को रणवीर सिंह से रिप्लेस करने के लग रहे आरोप

News Blast

69 साल बाद की कल्पना:2090 के फ्यूचर वर्ल्‍ड वॉर जैसी तबाही के तुरंत बाद के हालातों पर सेट है टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ की कहानी

News Blast

टिप्पणी दें