December 5, 2024 : 12:31 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

नया उत्साह और ऊर्जा मिलने, तनाव खत्म होने और सफलता का रास्ता खुलने का है दिन

  • मेष राशि वालों के लिए शुभ फल देने वाला रहेगा दिन 
  • वृष राशि वालों को मिल सकती है चिंता और तनाव से मुक्ति 
  • मिथुन राशि वालों के लिए काम समय पर पूरे होने का है दिन

दैनिक भास्कर

May 01, 2020, 06:51 PM IST

शनिवार, 2 मई 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 7 राशियों के लिए महीने का पहला शनिवार काफी अच्छा रहने वाला है। कुछ लोगों को काम में नया उत्साह रहेगा। कुछ लोगों के लिए चिंताओं से मुक्ति मिलने का रह सकता है दिन। वहीं, 5 राशियों को शनिवार को सामान्य परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। मेष राशि वालों के लिए शुभ फल देने वाला रहेगा दिन, वृष राशि वालों को मिल सकती है चिंता और तनाव से मुक्ति, मिथुन राशि वालों के लिए काम समय पर पूरे होने का है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से। 

  • मेष – Five of Coins

दिन आपके लिए शुभ फल देने वाला रह सकता है। पिछले कुछ दिनों की बोझिलता खत्म हो सकता है। नया उत्साह रहेगा कुछ समय से चली आ रही परेशानियों का हल मिलेगा। सभी के लिए मन में विनम्रता की भावना रखें। बदलते समय में असमंजस के कारण मन में परेशानी रह सकती है किन्तु यह केवल एक फेज है जो जल्द ही समाप्त हो जाएगा। संयम से काम लें और अपना फोकस अपने काम और अपनी जिम्मेदारियों पर बनाएं रखें।

  • वृषभ – The Emperor

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताओं से मुक्ति मिलने का हो सकता है। आपको बिजनेस के नए अवसर मिल सकते हैं। यदि कोई परेशानियां चल रही हैं तो वे जल्द ही हल हो जाएंगी। असमंजस की स्थिति हो सकती है। किसी एक्सपर्ट या काउंसलर से सलाह करें। किसी पुराने जानकार से मुलाकात हो सकती है को आपको किसी नए अवसर से अवगत करवाएगा। आज किसी बात को लेकर परेशानियों से घिरे रहेंगे।

  • मिथुन – Five of Wands

आज आपके लिए सफलता से भरा हुआ दिन रह सकता है। आपके काम समय से पूरे हो जाएंगे। यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदने का सोच रहे हैं तो अच्छी तरह जांच कर के ही कोई निर्णय लें। किसी सज्जन से मिलने का मौका मिलेगा जिससे आपके विचारों में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। आज का दिन मन में कुछ चिंताएं बनी हुई हैं जिस कारण आपके काम में फोकस की कमी है। किसी की बात को दिल पर न लगायें, अपने आप पर भरोसा रखें। 

  • कर्क – Two of Swords

आज का दिन आपके लिए अपने कामों को प्रायोरिटी के साथ पूरा करने का है। अपनी जिमेदारियों के प्रति सचेत हो जाएं, उन्हें पूरे समर्पण से निभाएं, इससे आपके जीवन में कई रुके हुए काम बन जाएंगे। कोई परेशानी चल रही है तो जल्द ही हल होगी। विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है, परीक्षा में अच्छा फल मिलेगा। अपनी मेहनत में कोई कमी न होने दें। आपकी जो भी इच्छाएं हैं, जल्द ही पूर्ण होंगी।

  • सिंह – Judgement

आज आपके लिए किसी बड़े आइडिया पर काम करने का है। आप अपने लिए किसी बिजनेस में पैसा लगाने के बारे में विचार कर सकते हैं। आपके लिए समय किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात का भी है, जो आपके भविष्य में एक विशेष स्थान रखता है। आपको अपने लोगों के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त करने में कतराना नहीं चाहिए। अगर माइग्रेन जैसी कोई समस्या है तो आपको सावधान रहना चाहिए।

  • कन्या – Ten of Cups

आज का दिन सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा, आपके लिए दिन सफलता देने वाला होगा। आज लोगों से मिलना जुलना लगा रहेगा जिस कारण कार्यक्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार खुलेंगे। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।

  • तुला – The Hierophant

आज का दिन आपके लिए किसी नई शुरुआत का है। अगर आप अपने लिए किसी अन्य आय स्रोत के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए आज का दिन बहुत अनुकूल है। आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। कुछ नए संपर्क बन सकते हैं। जो आगे चल कर आपकी आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक असर डालेंगे। ये एक ऐसी शुरुआत हो सकती है, जो आपको भविष्य में काफी आत्मनिर्भर बना सकती है। 

  • वृश्चिक – The Moon

आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी सूचनाएं मिलने का है। आर्थिक लाभ या करियर में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने के संकेत सितारों से मिल रहे हैं। आपको आज का दिन आराम के साथ ही, अपने परिवार या साथी के साथ कुछ अच्छी बातें शेयर करने का भी है। आपको कुछ दोस्तों के साथ किसी आउटिंग पर जाने का मौका भी मिल सकता है। दिन बेहतरीन रहेगा। इसे आप यादगार बना सकते हैं। 

  • धनु – Ace of Coins

आज का दिन आपके लिए कुछ बड़ी सफलता लेकर आ सकता है। आज आप अपने टारगेट के आसपास पहुंच सकते हैं, जिससे आपको काफी सुकून और राहत का एहसास होगा। लोग आपकी कार्यक्षमता से प्रभावित होंगे। आपको अपनी टीम और अपने दोस्तों से पूरा सहयोग मिलेगा। किसी मामले में आपको कुछ विलंब के कारण चिड़चिड़ाहट भी हो सकती है, जिससे आपको बचना होगा। 

  • मकर – The Hermit

आज का दिन आपके लिए लोगों की मदद से आगे बढ़ने का है। खुद के बल पर अगर आप आज आगे बढ़ने की सोच रहे हैं तो समय आपके लिए कुछ कठिनाई भरा हो सकता है। कामों को पूरा करने में आपको समय और श्रम दोनों ज्यादा लग सकता है। अतः जो काम आपके लिए थोड़ा ज्यादा बड़ा हो, उसके लिए अपने सहयोगियों या मित्रों से सहयोग मांगने में हिचकिचाएं नहीं। 

  • कुंभ – King of Wands

आज का दिन हर तरफ से सहयोगात्मक और सकारात्मक वातावरण वाला रह सकता है। लोग खुद आपकी मदद के लिए आगे आ सकते हैं। किसी को आपकी बातों और विचारों से काफी प्रेरणा मिल सकती है। आपको आज अपनी छवि को मजबूत करने के लिए काम करने का बहुत अच्छा समय है। आपका अपने प्रियजनों के साथ समय बहुत अच्छा गुजरेगा। 

  • मीन – Death

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष रह सकता है। आपको लोगों से कुछ प्रतिक्रियाएं मिल सकती हैं। संभव है कुछ वरिष्ठ लोगों को आपकी कार्यशैली से कोई एतराज हो। आपको अपने आप को परिस्थितियों के अनुरूप बदलना होगा। आज आप कुछ भावुक भी हो सकते हैं। इस कारण आपका कुछ समय पुरानी बातों को सोचने या उन यादों में गुजर सकता है। 

Related posts

बिना वैक्सीन के वायरस को रोकने में जुटा चीन, एंटीबॉडी की मदद से दवा साल के अंत तक तैयार हो जाएगी

News Blast

भारत आए 14 में से 13 इटेलियन पर्यटक कोरोना मुक्त, मेदांता के डॉक्टरों का दावा- पैरासिटामॉल-क्लोरोक्वीन कांबिनेशन से ठीक किया, गूगल ट्रांसलेंटर की मदद भी ली

News Blast

10 हजार रुपये के लिये कातिल बन गए इंजीनियर, जिगरी दोस्त को किया गोलियों से छलनी

News Blast

टिप्पणी दें