September 29, 2023 : 4:28 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

संत अपने अच्छे आचरण और त्याग की भावना से समाज को सीख देते हैं

  • रामकृष्ण परमहंस से एक शिष्य ने पूछा कि संतों को इतने कठिन नियम क्यों बनाए गए हैं? संत समाज से अलग क्यों रहते हैं?

दैनिक भास्कर

May 02, 2020, 03:05 PM IST

स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस से जुड़े एक प्रसंग के अनुसार एक शिष्य ने परमहंसजी से पूछा कि आम लोग तो सभी सुख-सुविधाओं का लाभ उठाते हैं, लेकिन संत-संन्यासियों के लिए इतने कठोर नियम क्यों बनाए गए हैं?

परमहंसजी ने जवाब दिया कि आम लोग तो समाज में रहकर अनुशासन के साथ सभी काम करने के लिए आजाद हैं, लेकिन संन्यासी कितना भी तपस्वी क्यों न हो, उसे स्त्रियों से दूर रहना चाहिए, धन का संग्रह नहीं करना चाहिए, सुख-सुविधा पाने की इच्छा नहीं रखनी चाहिए, संत को क्रोध से बचना चाहिए।

शिष्य ने पूछा कि संन्यासियों के लिए ही इतने कठिन नियम क्यों बनाए गए हैं? जबकि संन्यासी भी इसी समाज का हिस्सा है, वह भी इंसान ही है।

परमहंसजी ने कहा कि त्याग की शिक्षा एक संन्यासी नहीं देगा तो और कौन देगा, संन्यासी अपने ज्ञान और कर्म से समाज को श्रेष्ठ जीवन जीने की सीख देता है। संन्यासी अपने आचरण से समाज को बताता है कि इच्छाएं अनंत हैं, ये कभी पूरी नहीं हो सकती हैं, इसीलिए किसी चीज का मोह नहीं रखना चाहिए, त्याग की भावना रखेंगे तो कभी दुखी नहीं होना पड़ेगा। भगवान की भक्ति में मन लगा रहेगा।

इस छोटे से प्रसंग की सीख यह है कि एक संन्यासी को कभी अधर्म का साथ नहीं देना चाहिए। कभी ऐसा कोई उदाहरण प्रस्तुत नहीं करना चाहिए, जिससे समाज में गलत संदेश जाता है। संन्यासी को धर्म के अनुसार ही आचरण करना चाहिए, ताकि आम लोग उनसे सही काम करने की सीख ले सके।

Related posts

उत्तराखंड के चारधाम: केदारनाथ के कपाट बंद, इस साल 1.35 लाख श्रद्धालुओं ने ही दर्शन किए, 2019 में रिकॉर्ड 9.50 लाख लोग पहुंचे थे

Admin

इस संसार में सबसे सहनशील मां ही होती है, हर हाल में माता का सम्मान करें

News Blast

मानवता की मिसालः गरीब मां के लिए किन्नर राबिया आई सामने, इस तरह कराई बेटी की शादी

News Blast

टिप्पणी दें