February 8, 2025 : 6:50 PM
Breaking News
मनोरंजन

जूनियर एनटीआर की शर्टलेस तस्वीर पर फिदा हुए राम गोपाल वर्मा, लिखा- ‘इस तस्वीर को देखकर गे बनना चाहता हूं”

दैनिक भास्कर

May 20, 2020, 06:23 PM IST

मुंबई. साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर उर्फ तारक आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें कई बड़ी हस्तियों नें बधाई है। इसी बीच डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी उन्हें बर्थडे विश करते हुए उनकी तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद से ही उनकी पोस्ट सुर्खियों में है।
अपने ट्विटर अकाउंट से राम गोपाल वर्मा ने जूनियर एनटीआर की शर्टलेस तस्वीर शेयर की है  जिसमें वो अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हे तारक। तुम बहुत अच्छी तरह से जानते हो कि मैं गे नहीं हूं, मगर मैं तुम्हें इस तस्वीर में देखकर एक बार गे बनना चाहता हूं। आ बॉडी येत्रा नैना’। राम गोपाल का ये ट्वीट हर किसी का ध्यान खींच रहा है।

अपने ट्वीट से रहते हैं चर्चा में: डायरेक्टर राम गोपाल हमेशा से ही अपने विवादित ट्वीट के चलते सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोली गई थीं। लड़कियों को शराब की लाइन में खड़े देख राम ने टिप्पणी कर दी थी। इसके लिए उन्हें जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी।

Related posts

वाजिद को भाई साजिद की पत्नी ने अपनी किडनी दी थी, लेकिन ट्रांसप्लांट फेल हुआ और संक्रमण का शिकार हो गए

News Blast

सामने आया रकुलप्रीत सिंह का कुछ साल पुराना वीडियो, वायरल क्लिप में ड्रग्स को सिस्टम से बाहर निकाल फेंकने की बात करती दिखीं एक्ट्रेस

News Blast

शरत सक्सेना का दर्द:बॉलीवुड में 35 साल से काम कर रहे शरत सक्सेना बोले, ‘मुझे केवल हीरो की मार खाने वाले रोल मिले, बुढ़ापे में सारे अच्छे रोल अमिताभ को मिले, हमें बस खुरचन मिली’

News Blast

टिप्पणी दें