
दैनिक भास्कर
May 20, 2020, 07:47 PM IST
अपने फैन्स और फॉलोअर्स को फिटनेस के ढेर सारे चैलेंज देने के बाद विद्युत जामवाल अब उन्हें लाइफ हैक्स बता रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में विद्युत ने कैम्पिंग और ट्रेवलिंग के दौरान चाकू न होने पर सिगरेट से नींबू, संतरा या कोई भी फल काटने की टेक्नीक बताई।
केरल में सीखे थे कई ट्रिक्स
इस वीडियो में विद्युत ने सिगरेट के पीछे का हिस्सा यानी बड जलाकर उसे चपटा करते हैं और फिर उससे नींबू काटते दिखे। यह नुस्खा उन्होंने केरल में सीखा था, जब वे जंगली की शूटिंग करने गए थे।
पहले बनाना सिखाया आम पना
इसके पहले विद्युत ने आम पना बनाना सिखाया था। जिसमें वे कुकर में आम उबालकर फिर उसे स्पेशल अंदाज में आम पना बनाते दिखे थे। विद्युत ने यह वीडियो फैन्स की डिमांड पर ही बनाया था, क्योंकि वे जानना चाहते थे कि समर में विद्युत कौन से हैल्थ ड्रिंक्स ले रहे हैं।