June 1, 2023 : 5:00 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना पॉजीटिव आता है, तो उसका इलाज 4-5 स्टॉर होटल में होगा-विजय नेहरा

  • पुलिस कमिश्नर ने रेड जोन का मुआयना किया
  • आर्थिक-मेडिकल पेकेज दिया जाए-खेड़ावाला

दैनिक भास्कर

May 02, 2020, 04:43 PM IST

अहमदाबाद.. कोरोना वायरस के खतरे के बीच फ्रंट लाइन पर काम करने वाले पेरा मेडिकल स्टॉफ, नर्स, हेल्थ वर्कर, पुलिस के जवान और सफाईकर्मियों यदि कोरोना पॉजीटिव पाए जाते हैं, तो उनका इलाज 4-5 स्टॉर होटल में किया जाएगा। यह घोषणा अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने की।

पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा
उन्होंने कहा कि पॉजीटिव पाए जाने वाले कर्मचारियों को होम वेज सुविधाएं देने का फैसला किया गया है। उसका पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा।

पुलिस कमिश्नर ने रेड जोन का मुआयना किया
कोरोना के कहर को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने रेड जोन कोट विस्तार, गोमतीपुर, सरसपुर और असारवा इलाके का दौरा किया। उन्होंने आदेश दिया कि रेड जोन में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।

आर्थिक-मेडिकल पेकेज दिया जाए-खेड़ावाला
कोरोना के मामले में जमालपुर सबसे ऊपर है। पहले कर्फ्यू और अब बेरोजगारी से खाड़िया जमालपुर के लोग परेशान हैं। मेडिकल सेवाओं के लिए लोग यहां संघर्ष कर रहे हैं। इसे देखते हुए यहां के विधायक इमरान खेड़ावाला ने सरकार से मेडिकल पेकेज की मांग की है।

बोपल में दो और पॉजीटिव
शहर और जिले में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव के 6 और मामले दर्ज हुए हैं। शहर से लगे बोपल में दो नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा धोलका, बावला, कठवाडा और गतराड में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जिले में कुल 42 मामले दर्ज हो चुके हैं।

एक ही परिवार के दो सदस्य पॉजीटिव
शुक्रवार को बोपल के कदंब फ्लैट में एक ही परिवार के दो सदस्य पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद उसी परिवार की एक महिला की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। देर रात इस्कॉन प्लेटीनियम में रहने वाली एक महिला की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

Related posts

डॉक्टर्स ने मरीज की आंख से निकाला 20 जिंदा कीड़ों का एक गुच्छा, एक साल से परेशान था मरीज

News Blast

घर से भागकर प्रेमी के यहां आई युवती, फिर पिता ने ये क्या किया

News Blast

3 जुलाई का मूलांक 3 और भाग्यांक 5 है, नए काम करने से अभी बचें, हनुमान चालीसा का पाठ करें और जरूरतमंद लोगों को दान दें

News Blast

टिप्पणी दें