September 17, 2024 : 8:11 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

बच्चे ने पॉकेट मनी से इकट्‌ठा किए हुए 3 हजार रुपए क्वारेंटाइन सेंटर को दिए, लद्दाख के सांसद बोले- सलाम है

कारगिल जिले के रहने वाले मोहम्मद कुमैल की तस्वीर लद्दाख के बीजेपी सांसद जांयांग सेरिंग नामग्याल ने ट्विटर पर साझा की

दैनिक भास्कर

Mar 26, 2020, 07:42 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. कोरोनावायरस से खौफ की खबरों के लिए लद्दाख के मोहम्मद कुमैल ने मिसाल पेश की है। मोहम्मद सोहेल ने अपनी पॉकेट मनी से बचाए तीन हजार रुपए क्वारेंटाइन सेंटर को दिए हैं। यह जानकारी लद्दाख के बीजेपी सांसद जांयांग सेरिंग नामग्याल ने ट्विटर पर साझा की है। सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।

पोस्ट को 4 घंटे में ढाई हजार लाइक मिले

बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने इसे दिल को छू लेने वाला काम बताया। उन्होंने लिखा, मैं इन्हें सलाम करता हूं। ट्वीट करने के लिए 4 घंटे के अंदर पोस्ट को ढाई हजार लोगों ने लाइक किया। 426 यूजर ने री-ट्वीट किया और 54 लोगों ने कमेंट किया है।

ट्विटर पर कुमैल से प्रेरणा लेने की गुजारिश

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर बॉलीवुड की हस्तियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने सोनम कपूर और स्वरा भास्कर को टैग करते हुए लिखा, इस रकम की ओर एक बार देखिए जो लोग अपने देश को दे रहे हैं और आप लोग छुटि्टयां मनाइए। 

Related posts

आज का जीवन मंत्र:कभी-कभी माफ करना सजा देने से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है

News Blast

राजा को चिंता हो रही थी कि उसके बाद आगे की पीढ़ियों का पालन कैसे हो पाएगा, एक बूढ़ी महिला ने उसे समझाया कल की चिंता में आज खराब नहीं करना चाहिए

News Blast

UP Corona Update: पैर पसार रहा संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 7,695 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

News Blast

टिप्पणी दें