कारगिल जिले के रहने वाले मोहम्मद कुमैल की तस्वीर लद्दाख के बीजेपी सांसद जांयांग सेरिंग नामग्याल ने ट्विटर पर साझा की
दैनिक भास्कर
Mar 26, 2020, 07:42 PM IST
लाइफस्टाइल डेस्क. कोरोनावायरस से खौफ की खबरों के लिए लद्दाख के मोहम्मद कुमैल ने मिसाल पेश की है। मोहम्मद सोहेल ने अपनी पॉकेट मनी से बचाए तीन हजार रुपए क्वारेंटाइन सेंटर को दिए हैं। यह जानकारी लद्दाख के बीजेपी सांसद जांयांग सेरिंग नामग्याल ने ट्विटर पर साझा की है। सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।
A Heart Touching Message
One Little Boy Namely Mohd Kumail S/O Mohd Hassan R/O G.M Pore, Kargil District has donated Rs 3000/- from his collected Pocket Money to a Quarantine Center for inclusion in the Daily essentials for the Quarantined People.#ISaluteHim #COVID19 pic.twitter.com/cl4ncN0QMf
— Jamyang Tsering Namgyal (@MPLadakh) March 26, 2020
पोस्ट को 4 घंटे में ढाई हजार लाइक मिले
बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने इसे दिल को छू लेने वाला काम बताया। उन्होंने लिखा, मैं इन्हें सलाम करता हूं। ट्वीट करने के लिए 4 घंटे के अंदर पोस्ट को ढाई हजार लोगों ने लाइक किया। 426 यूजर ने री-ट्वीट किया और 54 लोगों ने कमेंट किया है।
ट्विटर पर कुमैल से प्रेरणा लेने की गुजारिश
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर बॉलीवुड की हस्तियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने सोनम कपूर और स्वरा भास्कर को टैग करते हुए लिखा, इस रकम की ओर एक बार देखिए जो लोग अपने देश को दे रहे हैं और आप लोग छुटि्टयां मनाइए।