April 24, 2024 : 5:54 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

डब्ल्यूएचओ ने नहीं कही कोरोनावायरस के कमजोर पड़ने वाली बात, सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दावे झूठे

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 05:36 AM IST

क्या वायरल : सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि डब्ल्यूएचओ ने कहा है : कोरोना वायरस अब कमजोर पड़ने लगा है। 

फेसबुक पर इस तरह की पोस्ट शेयर की जा रही हैं 

https://www.facebook.com/abdulmajid.rahimi.1/posts/2813874828722239
https://www.facebook.com/zia.shams.3/posts/10215781716446450

फैक्ट चेक पड़ताल 

  • दावे से जुड़े अलग-अलग कीवर्ड्स से गूगल सर्च करने पर द रायटर्स की वेबसाइट पर 1 जून की एक खबर मिली। यहां भी कोरोना वायरस के कमजोर पड़ने की बात कही गई है। लेकिन, डब्ल्यूएचओ के हवाले से नहीं बल्कि इटली के डॉक्टर के हवाले से। संभवत: यहीं से कोरोना वायरस के कमजोर पड़ने की बात को उठाकर डब्ल्यूएचओ के हवाले से शेयर किया जाने लगा। 

https://www.reuters.com/article/us-health-coronavirus-italy-virus-idUSKBN2370OQ

  • पड़ताल के दौरान हमें यूट्यूब पर 1 जून का एक वीडियो मिला। यह वीडियो एएफपी न्यूज एजेंसी ने अपलोड किया है। इसमें डब्ल्यूएचओ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर माइकल रेयान का एक बयान है। इसमें वे कह रहे हैं – ‘कोरोना अभी भी एक जानलेवा वायरस है। अब भी रोजाना हजारों लोग इससे मर रहे हैं। हमें यह सेंस डेवलप नहीं करना चाहिए कि वायरस अब कम खतरनाक है’। इस बयान से स्पष्ट है कि डब्ल्यूएचओ ने खुद वायरस के कमजोर होने वाली बात को नकारा है।
  • https://www.youtube.com/watch?v=Xz3LwWPKFP8&feature=youtu.be
  • डबल्यूएचओ रोज एक सिचुएशन रिपोर्ट जारी करता है। पिछले एक महीने की रिपोर्ट्स चेक करने पर हमें ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला, जिसमें कहा गया हो कि कोरोना वायरस कमजोर पड़ रहा है। 
  • डब्ल्यूएचओ के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी दावे से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला। 

निष्कर्ष : डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के कमजोर पड़ने जैसी कोई बात नहीं कही है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा है। 

Related posts

7 राशियों के लिए दिन आर्थिक लाभ और सफलता देने वाला, 5 राशियों के लिए कुछ परेशानी भरा

News Blast

रूस का दावा क्लीनिकल ट्रायल में 100 फीसदी सफल रही वैक्सीन, सितम्बर से शुरू हो सकता है का उत्पादन; WHO ने कहा- इसकी सफलता पर यकीन करना मुश्किल

News Blast

हम सभी एक-दूसरे की मदद करना चाहते हैं, इंसान ऐसे ही होते हैं, हम सभी दुख के लिए नहीं, सुख के लिए जीना चाहते हैं

News Blast

टिप्पणी दें