February 8, 2025 : 6:04 PM
Breaking News
मनोरंजन

राणा दग्गुबाती ने गर्लफ्रेंड मिहिका से की सगाई, तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘अब सब ऑफिशियल हो गया’

दैनिक भास्कर

May 21, 2020, 04:57 PM IST

मुंबई. फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने लॉकडाउन के बीच खुशखबरी सुनाई है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से सगाई कर ली है।

राणा ने इसका खुलासा खुद अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में मिहिका के साथ तस्वीर शेयर करते हुए किया और लिखा, और अब सब ऑफिशियल हो गया। तस्वीर में राणा और मिहिका ट्रेडिशनल कपड़े पहने हैं और हंस रहे हैं।

सोनम कपूर की करीबी हैं मिहिका: राणा की होने वाली दुल्हनिया मिहिका हैदराबाद में इंटीरियर डिजाइनर हैं और साथ ही इवेंट मेनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं। उन्होंने मुंबई और लंदन से पढ़ाई की है।

सोनम कपूर भी मिहिका की अच्छी दोस्त हैं। मिहिका सोनम की शादी में भी पहुंची थीं और अक्सर उनके साथ पोस्ट शेयर करती हैं।

राणा ने जब मिहिका के साथ अपने रिश्ते की सोशल मीडिया पर पुष्टि की थी तो उन्हें बधाई देने वालों में सोनम और अनिल कपूर सबसे आगे थे।

साल के अंत तक होगी शादी: रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा के पिता सुरेश बाबू पिछले दिनों मिहिका के पेरेंट्स से मिले थे। इस दौरान शादी की तारीख को लेकर दोनों पक्षों में चर्चा हुई। हालांकि, लॉकडाउन के चलते दोनों की शादी अभी तो नहीं होगी लेकिन संभवतः इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

Related posts

अक्षय की 127 करोड़ की डील: आनंद एल. राय के साथ 3 फिल्में कर रहे, एक की शूटिंग उस वीरान हवेली में की, जहां 60 साल से कोई फिल्म शूट नहीं हुई

Admin

यादों में सुरेखा सीकरी:’बधाई हो’ के स्टार्स ने किया सुरेखा सीकरी को याद, आयुष्मान खुराना बोले-‘उन्होंने मुझसे कहा था, काश मुझे और काम मिले’

News Blast

वॉट्सऐप पर पोर्न फिल्म नेटवर्क:राज कुंद्रा की ग्रुप चैट वायरल; पोर्न कंटेंट मैनेजमेंट के सबूत मिले, इसमें लाइव आर्टिस्ट के पेमेंट का भी जिक्र

News Blast

टिप्पणी दें