
दैनिक भास्कर
May 21, 2020, 07:07 PM IST
एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे बैटमैन की कास्ट्यूम में दिखीं। उनके साथ उनकी बहन रिया भी इसमें दिखीं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि बचपन में बैटमैन उनका सबसे पसंदीदा सुपरहीरो था। उनकी इस पोस्ट में उनके पिता अनिल कपूर और मां सुनीता कपूर ने भी कमेंट किया।
फोटो शेयर करते हुए सोनम ने लिखा, ‘एक पार्टी के लिए बैटमैन की पोशाक पहनी थी, क्योंकि वो मेरा पसंदीदा सुपर हीरो था, जबकि वो पार्टी फैंसी ड्रेस के लिए नहीं थी। इसके साथ ही मेरी रिया के साथ कूदना और नाचना अब भी मेरी पसंदीदा चीजों में से एक है। (हां वो बैटमैन वाले मोजे ही हैं और हां तब मैं बेवकूफ थी)’
टी-शर्ट पर लगा था कट आउट
इसके बाद अपनी इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोनम ने बताया ‘ओह वो बैटमैन का लोगो दरअसल एक कटआउट है, जिसे मैंने अपनी काली टी-शर्ट पर चिपकाया था।’ वहीं जब उनकी पोस्ट पर उनकी मां सुनीता ने एक इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया दी तो सोनम ने उनसे कहा, ‘मां तुम सच में मुझे अपने आपको व्यक्त करने दो।’
अनिल कपूर को भी आ गया याद
सोनम की इस पोस्ट पर उनके पिता अनिल कपूर ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे याद है.. उस दिन मैं भी वहीं था, हर्ष के जन्मदिन पर। वो भी बिल्कुल सही समय पर।’ जवाब में सोनम ने लिखा, ‘हाहाहाहाहा हां’।
माता-पिता की एनिवर्सरी पर शेयर की थी पोस्ट
दो दिन पहले सोनम ने एक पोस्ट के जरिए अपने माता-पिता को शादी की 36वीं वर्षगांठ की शुभकामना दी थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘हैपी एनिवर्सरी माता-पिता.. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और आपको बहुत याद भी करती हूं। 36 साल की शादी और 11 साल की डेटिंग… गजब। आपकी प्रेम कहानी सबसे बेहतर है क्योंकि ये अच्छी तरह से प्यार, हंसी और परिवार से भरी हुई है और क्योंकि चिंताएं सिर्फ फिल्मों से संबंधित हैं, वास्तविक जीवन से नहीं। लव यू, लव यू, लव यू। (पीएस- साथ ही आप दोनों ने तीन बेहद आत्मविश्वासी और पागल बच्चे भी पैदा किए हैं) हमें उम्मीद है कि हम आपको गर्व महसूस कराएंगे।’